Ticker

6/recent/ticker-posts

मै क्यों नहीं कर सकता / Why I can't do ?

मै क्यों नहीं कर सकता / Why I can't do ?


What do u do when u can’t do it? 

What is the meaning of I can't do it? 

What can I do well?


एक बार उनसे ये बात जरूर पूछना जों कहते है कि तुम कुछ नहीं कर सकते हो। 

उनसे ये जरूर पूछना की आखिर मै क्यूं ये काम नहीं कर सकता ?

आखिर क्यों मुझ पर भरोसा नहीं है ?

आखिर क्यों मै ये काम करने के लायक नहीं हूं ?

आखिर मै क्यों आगे नहीं बढ़ सकता ?


जो तुम्हारे मुंह पर कहते हो की ये काम छोड़ दो, तुम्हारे बस का नहीं है। उनसे ये एक शब्द जरूर पूछना की आखिर मेरे अंदर क्या कमी है जो मुझसे ये काम नहीं हो पाएगा? तुम मुझे हौसला देने के बजाय मेरी हिम्मत तोड़ रहे हो, जैसा कि दुनिया में 90% लोग आजतक करते आए है। लेकिन मै तुम्हे बताना चाहता हूं कि मै उनमें से नहीं हूं जो हार मानकर बीच रास्ते में रुक जाऊं या तुम्हारे कहने से मै ये काम छोड़ दूं। मै अपनी मंज़िल पर पहुंच के दिखा दूंगा। मै ये काम करना छोड़ दूंगा लेकिन अगर तुम मेरे इन क्यूं का जवाब अभी और इसी वक्त दे दो तो।


मुझे विश्वास दीलाओ की मै किसी भी काम को करने के लायक नहीं हूं। मुझे विश्वास दीलाओ की भला क्यूं मै इस काम को नहीं कर सकता? अगर इसका जवाब नहीं दे सकते तो मुझे अपना मुंह मत दिखाना। अगर जवाब नहीं दे सकते तो मुझे फिर कभी रोकना नहीं। अगर मेरे क्यूं का जवाब नहीं दे सकते तो फिर कभी मुझे टोकना मत।


इसे भी जरूर पढ़ें -  तुलना करना दुःख का सबसे बड़ा कारण है ! Comparison kill the joy of achievements.


मुझे करने दो जो मै कर रहा हूं। 


मै परेशानियों से हारने वाला नहीं बल्कि परेशानियों से लड़ने वाला हूं। हो सकता है कि तुम्हे इस काम में परेशानियां और कमियां दिखाई दे रही हो, लेकिन मुझे सिर्फ और सिर्फ अच्छाइयां ही दिखाई दे रही है। और याद रखना जिसको जैसा दिखाई देता है , उसे वैसे ही मंज़िल भी नसीब होती है। तभी तो किसी ने खूब कहा है कि -


अपने ऊपर मुझे इतना विश्वास है कि अब किसी दूसरे की जरूरत नहीं। 


दोस्तो हमेशा याद रखना आपके जिंदगी में ऐसे लोग बहुत मिलेंगे जो आपके काम को शुरू करने में दिक्कतें और परेशानियों का रोना रोने आ जाएंगे। ये लोग आपका हिम्मत तोड़ने कि पूरी कोशिश करेंगे। ये लोग आपका समय बर्बाद करेंगे। लेकिन याद रखना ये लोग आपकी हिम्मत बढ़ा देते है अगर आपके हौसले बुलंद होंगे। अगर आपका पक्का इरादा और खुद पर विश्वास होगा, तो ऐसे लोग आपका कुछ भी नहीं कर पाएंगे। इनकी बकवास सुने बिना आप अपने मंजिल पर आगे बढ़ते रहे।


कभी ऐसे बेवकूफों के चक्कर में मत पड़ना। कभी कभी आपके अपने नजदीकी भी आपके मनोबल कम ( de motivate) करने में लगे रहेंगे लेकिन उन्हें इग्नोर करना और अपने लक्ष्य को पाने के लिए आगे बढ़ते रहो।


इसे भी जरूर पढ़ें - सफलता के लिए पागलपन जरूरी है।


दोस्तों अंत में आपसे सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा कि-


"तूफान भी आना जरूरी है, जिंदगी में तभी तो अपने औकात का पता चलता है।"


"बुरा वक्त आना भी जरूरी है, जिंदगी में तभी तो अपनो कि औकात का पता लगता है दुनिया में।"


कभी ये गलती तुम ना करना जो दुनिया में बहुतों लोग करते जा रहे है। खुद को न बदलने की गलती।


याद रखो- "जब अपनी आदतें नहीं बदलोगे तो सफलता क्या खाक मिलेगी। छोटी-छोटी बातों पर निराश हो जाते हो जिंदगी क्या खाक बदलेगी।"


जरूरी है अपने आदत (attitude) में सख्ती लाना। ऐसा क्यों जरूरी है ठीक वैसे ही जैसे अगर सागर खारा नहीं होता तो लोग पी गए होते । इसलिए अपने आदत (attitude) में सख्ती लाना जरूरी है। तभी जीवन में कुछ कर पाना संभव है।


अच्छा देखो, अच्छा सुनो, अच्छे लोगो से मिलो और दिखा दो दुनिया को की तुम वो सब कर सकते हो जो सोच सकते हो।


दोस्तों article अच्छी लगे तो आगे भी भेजिए और 


इसे भी जरूर पढ़ें -  एकता में शक्ति है । Union is strength-A Motivational Story


What do u do when u can’t do it? / What is the meaning of I can't do it? / What can I do well?


Post a Comment

0 Comments