Ticker

6/recent/ticker-posts

सफलता के लिए पागलपन जरूरी है। (Motivation- Insanity for success is essential)

Motivational story in Hindi

दोस्तों ये टाइटिल आपको बड़ा अजीब लग रहा होगा । लेकिन बिल्कुल सत्य है। आजतक वास्तव में वही लोग महान बने है जिन्होंने अपने काम के प्रति पागलपन (Insanity) दिखाई। वहीं सफल (Success) हुए जो पागलपन की हद को भी पार कर गए। उन्होंने ही इतिहास रचा (make history) जिन्हें उस समय किसी सोच के लिए पागल कहा जाता था। ऐसे लोगो ने ही कई आविष्कार कर दिए, जिनके सोच को पागलपन (Insanity) कहा जाता था। बिल्कुल दोस्तों अगर आपको भी कुछ कर गुजरना है, कुछ कर के दिखाना है, कुछ बनना चाहते हो या फिर नाम कमाना चाहते हो, तो फिर बिना किसी की परवाह किए, आपने काम में इतने लिप्त हो जाओ की लोग बोलने लगे देखो वो कैसा पागलपन कर रहा है। लेकिन आपकी सफलता के बाद वही लोग आपके follower बन जाते है। आप इतिहास में अपना नाम लिखवाने के लिए उन्हें मजबूर कर देते है। और फिर एक दिन सम्मान के साथ आपका नाम लिया जाने लगता है। लेकिन एक बात ज़रूर याद रखना है कि पागलपन (Insanity)  सिर्फ अच्छे कामों के लिए ही करें ना की बुरे काम के लिए ।

"कस्ती को किनारे तभी मिलते है, जब कस्ती चलाने वाला ख़तरों से लड़ना जानता हो।"


आपको आज ऐसे ही कुछ महान आविष्कारक (discoverer), वैज्ञानिक (scientists), सफलतम व्यक्तित्व (successful personality) से परिचय कराने जा रहा हूं, जिन्होंने अपने जुनून और पागलपन (Insanity)  कि वजह से कई महान कार्य (great work) कर दिए। एक कीर्ति स्थापित कर दिया। इन महान हस्तियों के बारे में सायद आप जानते भी होंगे । तो फिर देर किस बात की ले चलते है सफलता के गुरुओं के पास जिनसे आपको सीखने को मिलेगा की सफलता के लिए पागलपन जरूरी है । (Motivation- Insanity for success is essential)

"असली जीत का मज़ा तो तब है, जब लोग मेरी हार का इंतजार कर रहे हो।"

सबसे पहले बात करते है राईट ब्रदर्स (Wright Brothers) की जिन्हें पागलपन (Insanity) सवार था कि हम लोहा, प्लास्टिक,लकड़ी आदि कोई भी चीज को हवा में उड़ा देंगे। इनके इस बात से उस समय सभी लोग यही कहते थे कि ये पागल है । क्या कभी ऐसा हो सकता है कि कोई भारी वस्तु हवा में उड़ सके ? लेकिन राईट ब्रदर्स (Wright Brothers) के पागलपन (Insanity)  के कारण लगभग 16 वर्षों की लगातार प्रयास के बाद आखिर हवा में उड़ने की मशीन बना ही लिए । जिसे हम आप आज हवाई जहाज़ या हेलीकॉप्टर कहते है। उन 16 वर्षों में कितनी बार असफलता उन्हें हाथ लगी लेकिन फिर भी हार नहीं माना और अपने जुनून और पागलपन (Insanity) के कारण एक महान आविष्कारक बने। जिन्हें ये संसार कभी भुला नहीं सकता है। इसी लिए तो कहते है की सफलता के लिए पागलपन जरूरी है।

Motivational story in Hindi, Real life Inspirational Short Stories in Hindi, Motivational Story in Hindi for sales team, Motivational Story in Hindi 2020,Best motivational inspirational story in hindi,Motivation- Insanity for success is essential, best inspirational story in hindi

इसे भी जरूर पढ़ें - जानिए दिमाग कैसे कार्य करता है? (how to work our mind in hindi?)

आप महान बैज्ञानिक एडिशन (Edison) को ही ले लीजिए जिन्होंने अपने जुनून और लगन के चलते हमारे लिए बल्ब का अविष्कार किया (discovery of bulb)। जब उन्होंने उस समय ये बात कही होगी तो उन्हें भी पागल ही कहा गया था । लेकिन आज उन्हीं की देन है कि हम और आप और ये पूरी दुनिया को उजाला दिया। हम उनके उस पागलपन (Insanity)  के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे। इसीलिए तो कहते है की सफलता के लिए पागलपन जरूरी है।

अगर हम बात करें ग्राहम बेल (Graham Bell) की जिसने उस समय जब ये सोचा कि मै एक स्थान से दूसरे स्थान तक आवाज़ को सिर्फ एक तार की मदद से पहुंचा दूंगा, तो उस समय उनके इस बात और विचार को भी पागलपन (Insanity)  की ही संज्ञा मिली थी। उस समय सबने यही कहा था कि ये कैसे पागलों वाली बात कर रहे है। ऐसे कभी संभव ही नहीं होगा कि किसी दूर दराज़ बैठे व्यक्ति से कोई बात कर पाएगा। लेकिन आज उन्हीं के सिद्धांतो पर आगे चलते हुए बिना तार के भी बात ही क्या वीडियो कॉलिंग (video calling) भी करने में सफल  (success) हुए। क्योंकि वास्तव में तो दुनिया तो पागलपन करने वालों ने ही बदली है। 

Motivational story in Hindi, Real life Inspirational Short Stories in Hindi, Motivational Story in Hindi for sales team, Motivational Story in Hindi 2020,Best motivational inspirational story in hindi,Motivation- Insanity for success is essential, best inspirational story in hindi

इनके अलावा भी ढेर सारे ऐसे महान व्यक्तित्व है जिनके सिर्फ जुनून और पागलपन (Insanity)  का ही नतीजा था कि महान आविष्कार  (great discovery) कर गए है। इसलिए  तो कहता हूं दोस्तों आपको जीवन में सफलता (success) के लिए अपने काम के लिए पागलपन दिखाना होगा । आपको कुछ कर गुजरने के लिए जुनून वाला पागलपन दिखाना होगा। (Motivation- Insanity for success is essential)  तभी आप सफल हो पायेंगे।

इसे भी ज़रूर पढ़ें -  कुछ भी असंभव नहीं है (Nothing is impossible)

दोस्तों ये बात तो तय है कि आपको सफलता (success) के लिए सारी हद पार करनी होगी तभी आप अपने लक्ष्य (Goal) को पा सकते है। अपने मन में जो करने कि ठान ली उसके लिए एड़ी से चोटी तक जोर लगा देना चाहिए। तब कहीं जाकर सफल (success) हो पाएंगे। साथ में ये बात याद रखियेगा कि जब तक आप सफल (success) नहीं होते तब तक ही आपकी इज़्ज़त नहीं होती, लेकिन जैसे ही आप सफलता (success) की सीढ़ी चढ़ जाते है, सारे लोग आपके पीछे सम्मान में दौड़ पड़ेंगे। इसीलिए तो सफलता के लिए पागलपन जरूरी है।

"लहरों की तरफ तो नाव सभी चलाते है, 
लेकिन असली नाविक तो वो है जो लहरों के विपरीत नाव चलाए।"

आशा करता हूं ये पोस्ट जो कि सफलता के लिए पागलपन जरूरी है (Motivation- Insanity for success is essential) टॉपिक पर है आपको ज़रूर अच्छा लगा होगा । कोई कमी या सुझाव हो तो ज़रूर बताएं मै उसे ज़रूर शामिल करुंगा। साथ ही अनुरोध की पसंद आए तो फेसबुक या वॉट्सएप (Facebook and whats app) के जरिए अपने दोस्तों को भी शेयर करे।

Motivational story in Hindi, Real life Inspirational Short Stories in Hindi, Motivational Story in Hindi for sales team, Motivational Story in Hindi 2020,Best motivational inspirational story in hindi,Motivation- Insanity for success is essential, best inspirational story in hindi

Post a Comment

0 Comments