Ticker

6/recent/ticker-posts

गम को छोड़ मुस्कुराना सीखो / Gam Ko chhod Muskurana Sikho

the-motivational-diary-jeena-sikho-motivation-happy-life-ram-maurya


कितने लोग आए इस दुनिया में और चले गए। एक से एक महान कलाकार, विद्वान, लेखक,नेता आदि आए और चले गए। ये प्रकृति का संतुलन है जो आया है वो जाएगा। इसमें गम किस बात का करना। आप आजूबाजू देखेंगे तो उनके पास इतने गम है की आप अपने गम भूल जाओगे। सब के पास कुछ न कुछ गम है। इसलिए हमेशा रोते नही रहना है की अरे मुझे काम नही मिला , अरे मेरे पास नौकरी नहीं है, अरे मेरे पास इतनी बड़ी गाड़ी नही है, मैं उसके जैसा सुन्दर नही हूं या मुझे मौका नहीं मिला। कम से कम आपके शरीर में दम तो है, कुछ लोगो के पास तो ठीक से शरीर के सभी अंग भी नही है। यहां कितने आए और चले गए, किसको कौन याद रखता है। जो जिस लिए इस दुनिया में आया है उसे वो मिलेगा। फूल लाल रंग का है तो वह लाल रंग का ही रहेगा। वो कही मंदिर में चढ़ेगा या कही dead body पर चढ़ेगा या फिर किसी के गले का हार बनेगा , या फिर किसी के स्वागत में पैरो के नीचे बिछेगा। इसमें उस फूल को गम नही करना चाहिए। इसलिए तो फूल कही बिछे या चढ़े हमेशा खिला हुआ रहता है। 

  

इसे भी अवश्य पढ़ें - गलत विचारो पर हो 100 % पाबन्दी | Ban on negative thoughts.


गम तो सभी को है, इंसान है तो गम सब को होगा ही। मरना तो सबको है। सबके अपने ही होते है जो मरते है चाहे वो किसी का बाप हो या मां हो या भाई हो या फिर बहन या फिर पति पत्नी हो या फिर बच्चे। सब एक दूसरे से प्यार करते है। जबकि ये तो सबको ही पता होता है की एक दिन छोड़ कर चेले जाना ही है। आज उनके चले गए तो कल आपके। ये प्रकृति का हमेशा एक चलने चक्र है। इसे कोई रोक नहीं सकता है।  हां दवा से कुछ दिनों तक सिर्फ टाला जा सकता है लेकिन अंतिम यात्रा तो वही होगा।  

हमारे इस आर्टिकल की विडिओ आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख और सुन सकते है।  मेरे  YouTube चैनल "जीना सीखो मोटिवेशन JEENA SIKHO MOTIVATIONपर विजिट कर हमारे अन्य वीडियो को देख सकते है।  


वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें - https://www.youtube.com/watch?v=dKFh-aKF-Ww




इसलिए रोते नही रहना है। आप रोते रहेंगे तो रोते ही रहेंगे। इसलिए अपने अंदर एनर्जी पैदा करो। मुश्कुराओ। अपनी जिंदगी को फिर से तरो ताजा करो। फिर से अपने अंदर जोश पैदा करो।  लोग आपको देखने आए , आपके जिंदादिली को सलाम करें। कितना भी लाइफ में प्रॉबलम हो लेकिन अपना स्माइल कभी न जाने दें। आपकी स्माइल आपकी पहचान होनी चाहिए। गम किसके पास नही। 

the-motivational-diary-jeena-sikho-motivation-happy-life-ram-maurya

आखिर ऐसे ही गम में रहने की वजह से आज पता नही कितने लोग डिप्रेशन की गोली खा खा के ऊपर भी जा चुके है। जिसको देखो वही साइकोलॉजिकली अपसेट। क्या मतलब है यार, क्या यही जिंदगी है आपकी, क्या ऐसे ही आप पूरी जिंदगी बिता दोगे। फिर दूसरे को दोष देते रहेंगे की मैं तो उसके कारण डिस्टर्ब हो गया हूं। या फिर उसने मुझे डिप्रेशन में लाकर रख दिया है। मेरे दोस्त जिंदगी आपकी है, इसे जीना भी आप अपने से सीखो। किसी की नकल के वजाय अपनी खुद की लाइफ जियो।


इसे भी अवश्य पढ़ें -  मै क्यों नहीं कर सकता / Why I can't do ?


जिंदगी में हमेसा कुछ नया हासिल करने की चाहत हमेशा पैदा रखो लेकिन खुश तभी रहोगे जब जो मिला उसे भी पसंद करना सिख लोगे।  


"तलाश जिंदगी की थी, दूर तक निकल पड़े, जिंदगी मिली नही लेकिन तज़ुर्बे बहुत मिले."


किसी ने मुझसे कहा कि… तुम इतना ख़ुश कैसे रह लेते हो? तो मैंने कहा कि…. मैंने जिंदगी की गाड़ी से… वो साइड ग्लास ही हटा दिये… जिसमेँ पीछे छूटते रास्ते और.. बुराई करते लोग नजर आते थे


"सारा जहां उसी का है, जो मुस्कुराना जानता है रोशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है ।"

"हर जगह मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे है। लेकीन इश्वर तो उसी का है जो “सर” झुकाना जानता है।।"


the-motivational-diary-jeena-sikho-motivation-happy-life-ram-maurya


आईने के सामने मुस्कुरायें. ऐसा रोज सुबह करें और आप अपने जीवन में एक बड़ा परिवर्तन देखना शुरू कर देंगे. हर परिस्थिति में मुस्कुराना सीखो. इसे अपनी ताकत और क्षमता को साबित करने के अवसर के रूप में देखो.


और याद रहे की---अच्छी सोच,अच्छा विचार, अच्छी भावना, मन को हल्का करती है! स्पीड ब्रेकर कितना भी बड़ा हो, अपनी गति धीमी करने से झटका नहीं लगता है l उसी तरह मुसीबत कितनी भी बड़ी हो,शांति से विचार करने पर जीवन में झटके नही लगते !!अगर आप सही हो तो कुछ साबित करने की कोशिश मत करो,बस सही बने रहो,गबाही वक़्त खुद दे देगा ।


इसे भी अवश्य पढ़ें -सकारात्मक रहें -स्वस्थ रहें | Be Positive- stay Healthy


दोस्तों यह लेख (Article) अगर आपको अच्छा लगा तो अपना कमैंट्स जरूर दें और शेयर करना ना भूले। अपने मनपसंद की टॉपिक के लेख के लिए कमैंट्स बॉक्स में कमैंट्स जरूर करें। यदि मेरे साइट को सब्सक्राइब नहीं किया तो  जरूर करें ताकि नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको तुरंत मिल जाए ।


how to be happy/where i can find happiness in hindi meaning/happy life /how to happy in life/where is happiness in life/happy life status motivational thoughts/success quotes for students


Post a Comment

0 Comments