Ticker

6/recent/ticker-posts

सकारात्मक रवैया रखने वाले लोग जीवन में ज्यादा सफल होते है | Positive attitude have high success Rate

हर चीज को सकारात्मक (Positive) नजरिये से ही देखिये। जब हम दुसरो में सर्वश्रेष्ठ खोजने की तलाश करते है, तब हम किसी ना किसी तरह खुद में ही सर्वश्रेष्ठ खोज निकालते है। और एक आशावादी नजरिया (Positive attitude) सकारात्मक विचारो (Positive thoughts), घटनाओ और परिणामो की चेन रिऐक्शन का कारण बनता है, यह एक उत्प्रेरक है और यह अविश्वसनीय परिणामो की चिंगारी फेकता है।"

एक आदमी मेले में गुब्बारे बेच कर गुजर-बसर करता था। उसके पास लाल, नीले, पीले, हरे और इसके अलावा कई रंगों के गुब्बारे थे। जब उसकी बिक्री कम होने लगती तो वह हीलियम गैस से भरा एक गुब्बारा हवा में उड़ा देता। बच्चे जब उस उड़ते गुब्बारे को देखते, तो वैसा ही गुब्बारा पाने के लिए लालाइत हो जाते । वे उसके पास गुब्बारे खरीदने के लिए पहुँच जाते, और उस आदमी की बिक्री फिर एस बढ़ने लगती। इसी तरह उस आदमी की बिक्री जब भी घटती, वह उसे बढ़ाने के लिए गुब्बारे उड़ाने का यही तरीका हमेशा अपनाता था। जिससे उसका व्यवसाय बहुत सही चल रहा था।  

positive-attitude-success-tips-life-motivation-ram-maurya-themotivationaldiary

एक दिन गुब्बारे वाले को महसूस हुआ कि कोई उसके जैकेट को खींच रहा है। उसने पलट कर देखा तो वहाँ एक बच्चा खड़ा था। बच्चे ने उससे पूछा, “अगर आप हवा में किसी काले गुब्बारे को छोड़ें, तो क्या वह भी उड़ेगा ?” बच्चे के इस सवाल ने गुब्बारे वाले के मन को छू लिया। बच्चे की ओर मुड़ कर उसने जवाब दिया, “बेटे गुब्बारा अपने रंग की वजह से नहीं, बल्कि उसके अंदर भरी चीज़ की वजह से उड़ता है।"

दोस्तों ठीक यही सिद्धांत हमारी जिंदगी में भी लागू होता है। हर व्यक्ति के अंदर अहम चीज़ उसकी अंदरूनी शख्सियत है। हमारी अंदरूनी शख्सियत की वजह से हमारा जो नज़रिया बनता है, वही हमें ऊपर उठाता है।

किसी भी व्यक्ति का नजरिया उसके सफलता को निर्धारित करता है कि वह अपने जीवन में सफल होगा या नहीं।  व्यक्ति का रवैया ही उसके जल्दी सफलता के लिए भी एक अहम् भूमिका निभाता है। यदि आपकी सोच नकारात्मक है तो सफलता मिलने के आसार बहुत कम होते है लेकिन वही दूसरी तरफ यदि आप एक सकारात्मक व्यक्तित्व रखने वाले व्यक्ति है तो सफलता आपके हाथ बहुत ही जल्दी लगने वाली है। 

एक अध्ययन के मुताबिक,लगभग 85 प्रतिशत मौकों पर किसी इंसान को नौकरी या तरक्क़ी उसके नज़रिए (Attitude) की वजह से मिलती है, जबकि अक्लमंदी या ख़ास तथ्यों और आंकड़ों की जानकारी की वजह से केवल 15 प्रतिशत लोगो को ही मिलती हैं। इस अध्ययन के अनुसार हमारी पीढ़ी की सबसे बड़ी खोज यह है कि इंसान अपना नजरिया (Attitude)  बदल कर अपनी जिंदगी को और भी बेहतर बना सकता है।

positive-attitude-success-tips-life-motivation-ram-maurya-themotivationaldiary

ताज्जुब की बात है कि जिंदगी में कामयाबी दिलाने में तथ्यों और आंकड़ों की केवल 15 प्रतिशत हिस्सेदारी होती है, पर शिक्षा के बजट की ज्यादा से ज्यादा रकम तो इन्हीं चीज़ों को पढ़ाने में खर्च की जाती है।

क्या कोई व्यक्ति अच्छे नज़रिए (Attitude)  के बिना एक अच्छा अफसर बन सकता है ? क्या कोई छात्र अच्छे नज़रिए के बिना अच्छा छात्र बन सकता है ? क्या माँ-बाप, शिक्षक, सेल्समैन, मालिक या कर्मचारी अच्छे नज़रिए (Attitude) के बिना अपना किरदार यानी role अच्छी तरह निभा सकते हैं ?

"इतिहास लिखने के लिए कलम नहीं, 
हौसलों की जरूरत होती है।"
---------------
"जो फैसला कर के चलते है, 
वहीं अपना आनेवाला कल बदलते है।"

आपका फील्ड चाहे जो भी हो, कामयाबी की बुनियाद तो आपका नज़रिया (Attitude) ही होता है। अगर क़ामयाब होने के लिए नज़रिए (Attitude)  की इतनी अहमियत है तो क्या हमें जिंदगी के बारे में अपने नजरिए (Attitude) की जाँच-परख नहीं करनी चाहिए और क्या हमें खुद से यह सवाल नहीं करना चाहिए कि हमारा नज़रिया (Attitude)  हमारे लक्ष्य पर कैसे असर डाल सकता है ?

"सफल होने के लिए नजरिया उतना ही जरूरी है, 
जितना की काबिलियत।"

दोस्तों हमारे लिए यह जरूर सोचने वाली बात है। आपका नजरिया (Attitude) आपको जमीन से आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है और आपका नजरिया (Attitude)  ही आपको सफलता (Success) की ऊंचाइयों से गिराकर नीचे पटक सकता है। दोनो काम नजरिया ही तय करता है । बस फर्क है की सकारात्मक नजरिया (positive attitude)  आपको ऊपर ले जायेगा, जबकि आपका नकारात्मक नजरिया आपको नीचे की ओर लेकर जायेगा।   तो फिर फैसल आपका है कि जाना कहाँ चाहते हो। 

positive-attitude-success-tips-life-motivation-ram-maurya-themotivationaldiary
"वैसे तो नजरिया एक बहुत छोटी सी चीज है, 
लेकिन ये हमारे जीवन में बहुत बड़ा अंतर डालती है।"

----------------------

"अगर आप किसी चीज को पसंद नहीं करते तो उसे बदल दो, 
लेकिन अगर आप उसे नहीं बदल सकते तो 
उसके प्रति अपना व्यवहार और रवैया बदल दो।"

आपको हर हालत में अपने नजरिए (Attitude) की अहमियत को समझना होगा। अपने नजरिए (Attitude) को बदलना होगा। नकारात्मक नजरिया से हटकर सकारात्मक नजरिया (positive attitude) अपनाना पड़ेगा। और अंत में याद रखिएगा कि -

आपका नजरिया न सिर्फआपकी योग्यता को ही, 
बल्कि आपकी उचाई को भी निर्धारित करेगा।"

----------------------

 "हम जैसा सोचते रहते है जैसे ही विचार चलते है, 
और वैसा ही हमारा नजरिया बनता जाता है"

दोस्तों आशा करता हूँ ये आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। इस सन्दर्भ में यदि कोई आपका सुझाव है तो हमें जरूर बताये।  हम आपके सुझाव को अपने आर्टिकल में अवश्य ही शामिल करेंगे। 

======================

positive attitude | Success tips | High success rate | Motivation for student | Motivation for all | Life Motivation | positive attitude | Success tips | High success rate | Motivation for student | Motivation for all | Life Motivation | positive attitude | Success tips | High success rate | Motivation for student | Motivation for all | Life Motivation | positive attitude | Success tips | High success rate | Motivation for student | Motivation for all | Life Motivation | 

Post a Comment

0 Comments