Good Habits For Parents: अपने बच्चों को बेहतर परवरिश देने के लिए माता-पिता क्या कुछ नहीं करते हैं। याद रखिए यदि आपने अपने बच्चे को अच्छी परवरिश देकर अच्छा इंसान बना दिया तो आपने अपने जीवन का सबसे बड़ा काम कर दिया। कुछ लोग सिर्फ पैसे के पीछे भागते हुए अपने बच्चे के परवरिश पर ध्यान नहीं देते । जो बात में उनके लिए परेशानी का कारण बन जाते है । इसलिए बच्चो की अच्छी परवरिश करना आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है ।
![]() |
बच्चो की अच्छी परवरिश | Good Habits For Parents | Parenting Tips |
वैसे तो सभी अच्छी परवरिश करना चाहते लेकिन देखा जाए तो पैरेंट्स की कुछ खराब आदतें उनके बच्चों पर भी बहुत बुरा असर डालती हैं। ऐसे में पेरेंट्स अगर चाहें तो अपने अंदर कुछ अच्छी आदतें विकसित करके अपने बच्चों को अच्छी आदतें सिखाने के साथ-साथ उनके लिए खुद भी एक मिसाल बन सकते हैं।
लगभग सभी पेरेंट्स अपने बच्चों को अच्छी परवरिश देने की इच्छा रखते हैं। बच्चे भी तो अपने पेरेंट्स को देखकर ही बड़े होते हैं। पेरेंट्स के काफी करीब होने के कारण अधिकतर बच्चे अपने माता-पिता की आदतों को नकल करने लगते हैं। ज्यादातर बच्चे पेरेंट्स को ही अपना आदर्श मान लेते हैं। वैसे तो लगभग सभी पेरेंट्स अपने बच्चों को एक बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं लेकिन कई बार जाने-अनजाने में पेरेंट्स भी बच्चों के सामने कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिनसे सीख लेकर बच्चे भी इन आदतों को दोहराना शुरू कर देते हैं। ऐसे में पेरेंट्स कुछ अच्छी आदतों को अपनाकर बच्चों को अच्छी परवरिश दे सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें - अच्छे माता-पिता बनने के टिप्स । How to become a best parents in Hindi
सच बोलने की कोशिश करें
![]() |
बच्चो की अच्छी परवरिश | Good Habits For Parents | Parenting Tips |
ज्यादातर माता-पिता बच्चों को बचपन में सच बोलने की हिदायत देते हैं। मगर बच्चों के सामने अनगिनत झूठ बोलकर पेरेंट्स ही बच्चों को अंजाने में झूठ बोलना सिखा देते हैं। ऐसे में पेरेंट्स अपने अंदर सच बोलने की आदत विकसित करें। जिससे आपको देखकर आपका बच्चा भी ज्यादा से ज्यादा सच बोलने की कोशिश करने लगेगा और आगे चलकर एक अच्छा इंसान बनेगा।
इसे भी जरूर पढ़ें - बच्चों के शर्मीला होने की आदत कैसे छुड़ाएं ?
बातों पर अपनी राय दें
![]() |
बच्चो की अच्छी परवरिश | Good Habits For Parents | Parenting Tips |
कुछ पेरेंट्स व्यक्तिगत और प्रोफेशल लाइफ में अक्सर अपनी राय देने से हिचकिचाते नजर आते हैं। वहीं घर में शांति रखने के लिए माता-पिता अमूमन गलत होने पर भी आवाज नहीं उठाते हैं। जिससे बच्चे की पर्सनालिटी पर भी बुरा असर पड़ता है। ऐसे में सही और गलत बातों पर अपनी राय देकर आप बच्चों को भी डेयरिंग और कॉन्फीडेंट बना सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें - बच्चो की अच्छी परवरिश कैसे करे ? Best parenting tips in hindi
सभी की इज्जत करें
![]() |
बच्चो की अच्छी परवरिश | Good Habits For Parents | Parenting Tips |
बच्चों को बेहतर परवरिश देने के लिए माता-पिता अपने अंदर दूसरों को सम्मान देने की आदत विकसित कर सकते हैं। ऐसे में पेरेंट्स को देखकर बच्चे भी बड़े, छोटे, अमीर, गरीब और अनजान लोगों का सम्मान करना शुरू कर देंगे।
माफी मांगने में न करें संकोच
![]() |
बच्चो की अच्छी परवरिश | Good Habits For Parents | Parenting Tips |
बच्चों से गलती होने पर पेरेंट्स उन्हें माफी मांगने की सलाह देते हैं। मगर अपनी गलती होने पर पेरेंट्स अक्सर हस कर टाल देते हैं। जिससे बच्चे भी माफी को कुछ खास महत्व नहीं देते हैं। ऐसे में दूसरों से माफी या मदद मांगने में बिल्कुल भी संकोच न करें और बच्चों को भी ये आदत विकसित करने की सीख जरूर दें।
इसे भी जरूर पढ़ें - अधिकतर Parents अपने बच्चे को बना रहे हैं बुद्धु बॉक्स | Parenting Tips in Hindi
अंत में
बच्चे की परवरिश करना आसान तो नही होता है लेकिन उसे अच्छा और आसान बनाने के लिए हमारे छोटे छोटे स्टेप्स भी बहुत कारगर साबित हो सकते है । हमारे अच्छे परवरिश का नतीजा ही हमारे बच्चे होते है । अगर आपने अपने बच्चे की अच्छी तरह से परवरिश करके उन्हे एक अच्छा इंसान बना दिया तो समझ लीजिए आपने बहुत कुछ कर दिया । आपका पूरा जीवन अच्छे से गुजरेगा।
बेहतरीन कोट्स के लिए इसे पढ़ें -
- विश्वास कोट्स (Bharosa aur Vishwas Quotes | Quotes
in Hindi)
- मोटिवेशनल
कोट्स (Motivational Quotes in Hindi)
- सफलता
कोट्स (Success Motivational Quotes in Hindi)
- रिलेशनशिप
कोट्स (Relationship Quotes in Hindi)
- प्यार
मोहब्बत कोट्स
(Love Quotes in Hindi)
बच्चो की अच्छी परवरिश | Good Habits For Parents | Parenting Tips | Child Care Tips in Hindi | बच्चो की अच्छी परवरिश | Good Habits For Parents | Parenting Tips | How to prepare good child
0 Comments
Comment here.