Ticker

6/recent/ticker-posts

Parents की इन गलतियों की वजह से बच्चों का आत्मविश्वास होता है कम | Parenting Tips in Hindi

हर माता-पिता (parents) चाहते हैं कि उनका बच्‍चा (child) हर क्षेत्र में आगे रहे। जो भी काम करें पूरे आत्मविश्वास (self confidence) से करें । इसके साथ ही जीवन की हर गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा ले। लेकिन अभिभावक (parents) की कुछ गलतियों की वजह से ऐसा नहीं हो पाता है ।

आपको बता दें कि एक रिसर्च में पाया गया कि जो बच्‍चे आत्‍मविश्‍वास (Self-Confident) से भरे होते हैं वे स्‍कूल में ही नही हर कार्य को बेहतर परफॉर्मेंस से करते हैं और लोगों के साथ एक हेल्‍दी रिलेशनशिप (healthy relationship) भी बना पाते हैं। उन पर घबराहट और चिंता हावी नहीं हो पाती है । सही तरीके से वे निर्णय लेने में सक्षम होते हैं। 

parenting-tips-in-hindi-child-care-tips-the-motivational-dairy

Parenting Tips in Hindi

मनोवैज्ञानिकों ने माना है कि बच्‍चों के आत्मविश्वास (self confidence) पर उनके माता-पिता (parents) के व्यवहार का काफी असर पड़ता है। अगर माता-पिता (parents) सही स्‍ट्रेटेजी के साथ बच्‍चों की परवरिश करें तो इससे उनके बच्‍चे खुद पर भरोसा करना सीखते है। जिससे उनका परफॉर्मेंस खुद ब खुद अच्‍छा हो जाता है। लेकिन कई पेरेंट्स (parents) की पर‍वरिश का तरीका कुछ ऐसा होता है जिससे बच्‍चे खुद पर भरोसा करना छोड़ देते हैं और हर वक्‍त डरे सहमें रहते हैं। मतलब यही की उनके अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस (self confidence) होता ही नही है। तो आइए बताते हैं कि पेरेंट्स (parents) की किन ग‍लतियों (Parenting Mistakes) की वजह से बच्‍चों का आत्‍मविश्‍वास (self confidence) कम हो जाता है। उन्हें दूर करके आप एक अच्छे माता पिता (parents) साबित हो सकते है। और आपका बच्चा आत्मविश्वास (self confidence) से भरपूर होगा और हर क्षेत्र में आगे रहेगा।

Parenting Tips in Hindi

 • जवाबदारी से दूर रखना 

parenting-tips-in-hindi-child-care-tips-the-motivational-dairy

कई माता-पिता (parents) अपने बच्‍चों को घर के किसी भी काम में शामिल नहीं कराते है। जिस वजह से उन्‍हें हमेशा दूसरों पर निर्भर रहने की आदत पड़ जाती है। इसलिए ऐसे में घर के काम जैसे कपड़े समेटना, घर सजाना, डस्टिंग, गमलों में पानी आदि देने में उनकी मदद लेंना चाहिए। इससे बच्चो में आत्मविश्वास बढ़ेगा ।

Parenting Tips in Hindi

 • गलती करने से रोकना 

parenting-tips-in-hindi-child-care-tips-the-motivational-dairy

बच्‍चे गलतियों से ही सबसे अधिक सीखते हैं। ऐसे में कुछ पेरेंट्स (parents) उन्‍हें काम नहीं करने देते कि वे गलती करेंगे और काम खराब हो जाएगा। लेकिन ऐसा करने से बच्‍चे अनुभव नहीं कर पाते और उनका आत्मविश्वास (self confidence) नहीं बढ़ता है। वो एक सीमित रूप में जीना सीख लेते है । किसी भी काम को करने से डरने लगते है की कही गलत न हो जाए। जिससे उनका आत्मविश्वास हमेशा के लिए डगमगाया रहता है।

Parenting Tips in Hindi

 • खुद के इमोशन से प्रोटेक्‍ट करना

parenting-tips-in-hindi-child-care-tips-the-motivational-dairy

अगर बच्‍चा रोता है या गुस्‍सा करता है तो पेरेंट्स (parents) उसे शां‍त कराते हैं। आप अपने बच्‍चे की भावनाओं पर कैसा रिऐक्‍ट करते हैं इसका उनके विकास पर काफी असर करता है। इसलिए बच्‍चों को प्‍यार से सिखाएं और उन्‍हें समझने के लिए मोटिवेट करें कि आखिर उनके इमोशन को क्‍या असर हो सकता है और उससे वे कैसे उबरें।

Parenting Tips in Hindi

 • बच्‍चों को विक्टिम ना महसूस कराएं

parenting-tips-in-hindi-child-care-tips-the-motivational-dairy

कई पेरेंट्स (parents) बच्‍चों को सिखाते हैं कि वे महंगी किताबें या जूते नहीं खरीद सकते क्‍योंकि हम उनसे गरीब हैं। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा बताने से बच्‍चों को ये महसूस होता है कि लाइफ में हर चीज हमारे कंट्रोल में नहीं है और उनका आत्मविश्वास कम हो जाता है। वे खुद को विक्टिम जैसा महसूस करते हैं।

Parenting Tips in Hindi

 • दूसरों से तुलना करना

parenting-tips-in-hindi-child-care-tips-the-motivational-dairy

कई माता-पिता (parents) की यह आदत होती है कि वे अपने बच्चों की तुलना दूसरे बच्चों के साथ करते हैं। इसकी वजह से वह अपने आपको उन सब बच्चों से कम समझने लगता है। ऐसे में उसका आत्मविश्वास काफी पीछे हो जाता है। वह उनसे आगे नहीं बढ़ पाता है। फिर अंत में बच्चा यह स्वीकार कर लेता है कि वह उन बच्चों से बेहतर नहीं है।

Parenting Tips in Hindi

 • बच्चे का मजाक उड़ाना

parenting-tips-in-hindi-child-care-tips-the-motivational-dairy

कभी भी बच्‍चों का मजाक नहीं बनाना चाहिए। बच्‍चे इमोशनल होते हैं और माता-पिता (parents) की बात का असर कहीं ना कहीं उन पर करता ही है। इसलिए खासतौर पर माता पिता (parents) हमेशा बच्‍चों को मोटिवेट (motivate) करें ना की उनकी कमियों को लेकर मजाक उड़ाएं।

Parenting Tips in Hindi

 • बच्चों को मरना पीटना

parenting-tips-in-hindi-child-care-tips-the-motivational-dairy

कई बार पैरेंट्स (parents) बच्चों को समझाने की बजाय उनकी पिटाई करने लगते हैं। जिससे बच्चा हमेशा डरा-डरा रहता है। सिर्फ यही नहीं, अगर उससे गलती होती है तो वह आपको बताने से डरता है। ऐसे में कई लोग उसे ब्‍लैक मेल या शोषण करने लगते हैं। इसलिए आप अपने बच्चे को डरा कर ना रखें। बल्कि उसे समझा बुझाकर गलतियों को करने से रोके।

याद रखिए बच्चे बिलकुल गीली मिट्टी की तरह होते है। उन्हें जिस मार्ग पर मोड़ देंगे वो उसी राह पर चलने लगते है। आपका हर एक कदम आपके बच्चे के लिए बहुत कीमती होता है । सब कुछ आपसे ही बच्चा सीखता है । सभी पैरेंट्स (parents) जाने अंजाने में कुछ न कुछ गलतियां अपने बच्चो के सामने कर देते है जिसका उनके ऊपर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है । 

आशा करता हूं कि आगे से ऊपर बताई गलतियों को दोबारा नही करेंगे । जिससे आप अपने बच्चे का आत्मविश्वास कायम करने में आगे रहेंगे । आपके बच्चे का आत्मविश्वास ऊंचा होगा तो हर काम अच्छे से करेगा जिससे भविष्य में उसे सफलता (success) मिलती चली जायेगी । 

अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर करें । और इसी तरह आगे भी आर्टिकल पढ़ने के लिए मेरे वेबसाइट www.themotivationaldiary.com से जुड़े रहें ।

Parenting Tips in Hindi

Post a Comment

0 Comments