Ticker

6/recent/ticker-posts

जीतने वाले लोगों की 5 मुख्य आदतें | 5 Habits for Success | Success tips in hindi

इस संसार में नौकरी और व्यवसाय के लिए लाखो करोड़ों युवक और युवतियां रातों दिन मेहनत कर रहे है। अगर नौकरी के लिए बात करें तो कुछ चंद पदों के लिए लाखो की संख्या में प्रतिभागी हिस्सा लेते है , परीक्षा में शामिल होते है। लेकिन उनमें से सिर्फ कुछ ही लोग ही अंतिम सिलेक्शन के पड़ाव तक पहुंच पाते है। वो लोग सफल होते सिर्फ अपने कुछ खास आदतों की वजह से। जिनके बारे में आगे बताने जा रहा हूं। 


You can visit and subscribe my YouTube Channel -   Jeena Sikho Motivation

5-habits-for-success-motivation-success-tips-the-motivational-diary-ram-maurya

ठीक इसी प्रकार से दूसरी तरफ व्यवसाय के लिए भी यही हालात है। आए दिन लाखो लोग व्यवसाय की शुरुआत तो बड़े जोर शोर से करते है लेकिन कुछ समय बाद ही ज्यादातर लोग हिम्मत हार कर असफल हो जाते है और अपना नुकसान कर बैठते है। जो थोड़े से लोग अपने व्यवसाय में सफल हो जाते है उनको भी सफलता सिर्फ उनके कुछ आदतों के कारण ही मिलती है। 

तो फिर चलिए आगे बात करते है की आखिर वो पांच आदतें कौन सी है जो उन्हे सफल बनाती है। आखिर जीतने वाले लोगों में कुछ और भी Habits होती हैं जो इस प्रकार हैं-

1- कार्य करते समय हमेशा सकारात्मक सोचते है।

5-habits-for-success-motivation-success-tips-the-motivational-diary-ram-maurya

आपकी सोच आपको सफलता के द्वार तक ले जाने में बहुत अहम भूमिका निभाती है। अगर आप जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल होना चाहते है तो सबसे पहले उस काम के लिए सकारात्मक बने। 

"आपका नजरिया, आपकी योग्यता को ही नही, बल्कि आपकी उचाई को भी निर्धारित करेगा."

याद रखिए-

"एक आशावादी नजरिया सकारात्मक विचारो, घटनाओ और परिणामो की चेन रिऐक्शन का कारण

बनता है, यह एक उत्प्रेरक है और यह अविश्वसनीय परिणामो की चिंगारी फेकता है."

2- कार्य करने से पहले उसकी योजना बनाते है।

5-habits-for-success-motivation-success-tips-the-motivational-diary-ram-maurya

किसी भी काम को तब तक सही तरीके से पूर्ण नही किया जा सकता है जब तक की उसकी सही रणनीति यानी योजना न बनाई जाए। पुराने जमाने में भी राजा किसी भी युद्ध या कार्य में सफलता के लिए पहले उसकी योजना या रणनीति बनाते थे। आज भी इसी पथ पर चलकर बड़े बड़े राजनीतिज्ञ और व्यवसाई लोग योजना बनाकर काम करते है और सफल होते है। 

इसलिए आपको अपने लक्ष्य को पाने के लिए सही योजना तैयार करना होगा और फिर उसके अनुसार मेहनत करना होगा। क्योंकि हमेशा दिमाग में रखिए

"योजना बनाकर किया गया कार्य, सफलता के बहुत नजदीक होता है।"

3- सफलता के अवसरों को पहचानते है।

कहते है कि सही समय पर सही वार करने से युद्ध में विजय पाई जाती है। जैसे शेर भी किसी शिकार को देखते ही ऊपर झपट्टा नही मारता है बल्कि रुक कर सही समय का इंतजार करता है। और फिर सही अवसर आने पर अपने शिकार पर अटैक करता है और उसे पल में ही दबोच लेता है। 

"जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते, वे कुछ नहीं बदल सकते ।"

5-habits-for-success-motivation-success-tips-the-motivational-diary-ram-maurya
दोस्तों आपको भी अपने जीवन में सही अवसर को तलाशना होगा , सही अवसर की पहचान करनी होगी। जैसे ही आपको अवसर मिले उसके ऊपर जी जान लगाकर मेहनत करें और उसे हासिल करे। सफलता आपके कदमों में होगी। याद रखिए प्रकृति सफलता के लिए एक अवसर तो सबको जरूर देती है। जो इस अवसर को पहचान लेता है वही सफल हो जाता है। याद रखिए-

"भाग्य का तो पता नहीं लेकिन अवसर जरूर मिलती है, मेहनत करने वालों को।"

4- जरूरी कार्य पहले करते है।

"समय पर किया गया काम, सफलता के द्वार पहुचाता है।"

5-habits-for-success-motivation-success-tips-the-motivational-diary-ram-maurya

कुछ लोग काम की जरूरत के अनुसार उसको नही करते है। बस जो मन में आए कर दिया। कहने का मतलब यह है कि अगर आपके सामने एक से ज्यादा काम आ जाए तो सबसे पहले कौन सा काम ज्यादा जरूरी है उसको पहचाने और पहले उसे करें ना की बिना जरूरत वाले को पहले करें। उदाहरण के लिए अगर आपने  परीक्षा के लिए दो फॉर्म भरे हुए है एक मार्च में है और दूसरा दो महीना बाद है। तो यहां पर सबसे पहले पूरा ध्यान अपने पहले आने वाले परीक्षा पर ध्यान देना होगा । उस परीक्षा के लिए आपको तैयार होना होगा ना की बाद में आने वाले परीक्षा के लिए। सोचिए अगर आपने ऐसा नहीं किया तो परिणाम कुछ इस प्रकार होगा। 

पहले वाले परीक्षा में तैयारी ठीक नही होने की वजह से पेपर ठीक नही होगा जिससे आप दूसरे पेपर के लिए भी अपसेट रहेंगे और उसमे भी आप ठीक से नही लिख पाएंगे। इसलिए -

"काम की गहनता के आधार पर ही, उसे समय पर पूर्ण करने की महत्ता दें।"

5- टाइम मैनेजमेंट का हमेशा ध्यान रखते है।

समय बहुत बलवान होता है। जिसने समय का महत्व पहचान लिया वह सफलता को पा लेता है। आपके दिनचर्या में एक एक पल का बहुत महत्व होता है। जो समय चला जाता है वो कभी वापस नहीं आता है । बहुत समझबुझ कर ही अपने समय का सदुपयोग कीजिए। 

5-habits-for-success-motivation-success-tips-the-motivational-diary-ram-maurya

सफलता के लिए समय का तालमेल यानी टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी होता है। मतलब यह कि कितना समय किस कार्य के लिए देना चाहिए यह बहुत जरूरी होता है आपके सफलता के लिए। अपने एक एक पल का सदुपयोग करने का सही तरीका ही टाइम मैनेजमेंट कहलाता है। याद रखिए-

"आपका सही टाइम मैनेजमेंट आपको जीवन के हर पड़ाव पर सफलता दिलाता है। "

दोस्तों अगर आप भी अपने जीवन में सफल होना चाहते है तो आप भी अपने अंदर इन पांच आदतों को शामिल करें शायद आपकी सफलता में इनकी कमी हो रुकावट बनी हुई है। साथ ही याद रखिएगा कि-

"जो प्रेरित होना चाहते हैं वो किसी भी चीज से हो सकते हैं।"

"अपनी काबिलियत बस आप ही पहचान सकते हैं।"

"शानदार जीत के लिए, बहुत मेहनत करनी पड़ती है।"

दोस्तों आशा करता हूँ ये सक्सेस स्टोरी (success story)मोटिवेशनल स्टोरी (motivational story) आपको जरूर पसंद आएगी।  अच्छा लगे तो शेयर जरूर करें और अपनी मन पसंद की सक्सेस स्टोरी या अन्य किसी विषय पर लेख चाहते है तो मुझे कमैंट्स करके जरूर बताये। इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए मेरे website www.TheMotivationalDiary.com से जुड़े रहिये। 


जीतने वाले लोगों की 5 मुख्य आदतें | 5 Habits for Success | Success tips in hindi, success story, motivational story in hindi, good habits for success,

Post a Comment

0 Comments