Ticker

6/recent/ticker-posts

सकारात्मक नजरिए के फ़ायदे | Benefits of Positive Attitude.

benefits-of-positive-attitude-success-tips-the-motivational-diary-ram-maurya

दोस्तों जैसा कि हम आपके लिए खुशहाल और सफल जिंदगी (happy and success life) जीने के लिए अलग अलग तरह के article लेकर आता रहता हूं। इसी कड़ी में आज का ये article काफी बेहतर साबित होगा जो कि सकारात्मक नजरिए  के फ़ायदे के बारे मे है । Benefits of Positive Attitude.

You can visit and subscribe my YouTube Channel -   Jeena Sikho Motivation

"यदि कोई मनुष्य कुछ सीखना चाहे,तो वह अपनी प्रत्येक भूल से कुछ न कुछ सीख लेता है।" लेकिन इसके लिए उसका नजरिया सकारात्मक (Positive attitude) होना चाहिए। आपके सकारात्मक नजरिए (Positive attitude) के कई फायदे होते हैं। इन्हें आसानी से देखा जा सकता है। लेकिन ध्यान रहे कि आसानी से दिखाई देनी वाली चीज़ को उतनी ही आसानी से अनदेखी भी कर दिया जाता है। तो फिर देखते है कि आखिर क्या फायदे हो सकते है -

इसे भी जरूर पढ़िए - सकारात्मक रहें -स्वस्थ रहें | Be Positive- stay Healthy

 • आपका दिल और मन खुशनुमा (happy) रहता है

 • आपके अंदर जोश पैदा होता है

 • जिंदगी का आनंद (enjoy) बढ़ जाता है

 • आपके अगल-बगल के लोगों को एक प्रेरणा (motivation) मिलती है

 • आप समाज में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले सदस्य, और राष्ट्र की संपत्ति बन जाते हैं।

दोस्तों ये फायदे तो व्यक्तिगत के लिए हो गए। लेकिन इसके आलावा किसी कंपनी, फैक्ट्री, संस्था या विभाग के लिए जो फायदे हो सकते है उनमें है 

 • उसकी उत्पादकता यानी प्रोडक्शन बढ़ जाती है

 • उनकी टीम भावना बढ़ती है

 • उनके समस्याएँ हल हो जाती है

 • उनकी प्रोडक्शन की गुणवत्ता (quality) बढ़ जाती है

 • उस कंपनी या संस्था का माहौल आपके मुताबिक बनता है

 • वहां के स्टाफ में वफ़ादारी बढ़ती है

 • उस संस्था या कंपनी को लाभ ज्यादा मिलता है

 • वहां के मालिक, कर्मचारी और ग्राहक के बीच एक बेहतर संबंध बनते हैं।

 • उनके अंदर तनाव (stress) कम होता है।

इसे भी जरूर पढ़िए - गलत विचारो पर हो 100 % पाबन्दी | Ban on negative thoughts. 

वही दूसरी तरफ अगर कोई नकारात्मक नजरिया (attitude) रखता है तो उसको क्या क्या नुकसान हो सकता है, आइए ये जानते है -

ज़िदगी की राह रुकावटों से भरी पड़ी है, और अगर हमारा नज़रिया नकारात्मक (attitude) हो, तो अपने लिए सबसे बड़ी रुकावट हम खुद बन जाते हैं । नकारात्मक नजरिए वाले लोगों के लिए दोस्ती, नौकरी, शादी और संबंधों को कायम रख पाना काफ़ी मुश्किल होता है। नकारात्मक नज़रिए की वजह से हमेशा संबंधों में कड़वाहट बढ़ती है, लोग नाराज़ रहते हैं, जिदगी बे-मकसद भरी हो जाती है, सेहत खराब रहती है, खुद के लिए, और दूसरों के लिए तनाव (stress) बढ़ाता है।

benefits-of-positive-attitude-success-tips-the-motivational-diary-ram-maurya

नकारात्मक नज़रिए (Negative attitude) की वजह से घर और कामकाज की जगह का माहौल बिगड़ जाता है। ऐसा आदमी समाज के लिए बोझ बन जाता है। ये लोग अपने नकारात्मक नज़रिए को छुआछूत रोग की तरह अपने आसपास के लोगों और आने वाली पीढ़ियों तक फैला देते हैं।


What are 5 benefits of a positive attitude? | What are the 7 health benefits to having a positive attitude? | What are the benefits of positive attitude towards work? | What is the power of positive attitude | importance of positive attitude for students | how to develop positive attitude in life | benefits of positive attitude in workplace


जानने के बावजूद भी हम बदलते क्यों नहीं ?

इंसान का स्वभाव आम तौर पर बदलाव-विरोधी होता है। हमें बदलाव हमेशा तकलीफ़ भरा लगता है । बदलाव का नतीजा अच्छा हो या बुरा, पर अक्सर इससे तनाव (stress) बढ़ता है। कई बार हम अपनी बुराईयों (negativity) के साथ जीने में इतना आराम महसूस करते हैं कि बेहतरी के लिए होने वाले बदलावों को भी क़बूल नहीं करना चाहते। हम बुरे ही बने रहना चाहते हैं।

एक ऐसे ही कैदी के बारे में एक किताब में लिखा है, जो सालों तक एक काल कोठरी में कैद रहा । सजा काट लेने के बाद उसे आज़ाद कर दिया गया। उसे काल कोठरी से बाहर खुली धूप में लाया गया। उस आदमी ने अपने चारों ओर देखा । कुछ देर में ही वह अपनी इस नई आज़ादी से परेशान हो गया। उसने वापस काल कोठरी में जाने की इच्छा जाहिर की। वह आज़ादी और खुली दुनिया के बदलावों को क़बूल करने के बजाए काल कोठरी, अंधेरे और हथकड़ियों में ही सुरक्षा और आराम महसूस कर रहा था, क्योंकि वह उन्हीं का आदी हो चुका था।

benefits-of-positive-attitude-success-tips-the-motivational-diary-ram-maurya

इन दिनों भी कई कैदी ऐसा ही व्यवहार करते हैं। एक अंजाने संसार के साथ तालमेल कायम करने का तनाव (stress ) उनकी बर्दाश्त से बाहर होता है; इसलिए वे जानबूझ कर और अपराध करते चले जाते है ताकि उन्हें वापस जेल में भेज दिया जाए। वहाँ उनकी आज़ादी पर भले ही पाबंदी रहती हो, लेकिन उन्हें अपने बारे में कम फैसले लेने पड़ते हैं।

इसे भी जरूर पढ़िए -सकारात्मक सोच की शक्ति : Motivational Story -Power of Positive Thought)

अगर आपका नज़रिया नकारात्मक है, तो आपकी जिंदगी सीमाओं में कैद है। ऐसे नज़रिए (attitude) की वजह से आपको अपने काम में सीमित क़ामयाबी ही मिल सकेगी। आपके दोस्तों की तादाद कम होगी, और आप जिंदगी का कम आनंद उठा पाएँगे। 

अगले आर्टिकल में मैं सकारात्मक नज़रिया (Positive attitude) विकसित करने के तरीकों के बारे में चर्चा करूँगा। हो सकता है कि सकारात्मक नज़रिया (Positive attitude) विकसित करने के लिए आपको थोड़ा तनाव (stress) झेलना पड़े, और बदलाव की वजह से अनिश्चितता सी महसूस हो, पर यक़ीनन, आपको इसका लाभ मिलेगा। साथ ही याद रखिये -

"देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो ! क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं."

"मेहनत अगर आदत बन जाए,तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है !"

दोस्तों आशा करता हूं article में बातें जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आई तो शेयर और कमेंट्स करना ना भूले। आपके लिए इसी तरह के मोटिवेशनल आर्टिकल (motivational article) लेकर आता रहूँगा बस उसे पढ़ें के लिए मेरे साथ जुड़े रहिये।  हो सकता है मेरा कोई एक आर्टिकल आपके लाइफ को बदल दे।  जिससे आप अपनी जिंदगी में एक नया सवेरा देख पाए। 


What are 5 benefits of a positive attitude? | What are the 7 health benefits to having a positive attitude? | What are the benefits of positive attitude towards work? | What is the power of positive attitude | importance of positive attitude for students | how to develop positive attitude in life | benefits of positive attitude in workplace


Post a Comment

0 Comments