Ticker

6/recent/ticker-posts

बच्चों के शर्मीला होने की आदत कैसे छुड़ाएं ? How to get over the habit of being shy in kids?

how-to-get-overcome-shy-in-kids-parenting-tips-the-motivational-diary-ram-maurya

बच्चों का शर्मिला होना अच्छी बात नहीं, खासकर आज के ज़माने में जब बच्चों को हर लिहाज से तेज और होशियार होने की उम्मीद की जाती है। फिर चाहे वह लोगों से बातचीत करना हो या सामाजिक मेलजोल जैसी बातें होती हैं। लेकिन वर्तमान की एक और बड़ी सच्चाई यह है कि आज ज़्यादातर बच्चे एकल परिवार में पलते-बढ़ते हैं, जहां मां-बाप के अलावा बच्चों से बातचीत के लिए बहुत अधिक लोग नहीं होते। छुट्टीवाले दिन लोग मॉल जाते हैं और पार्क में मां-बाप बैठे रहते हैं जहां बच्चे उनके सामने खेलते हैं, जिनका कोई फायदा नहीं। ऐसे में अगर आपके बच्चे में आत्म-विश्वास की कमी है तो उसे लोगों से बातचीत करने का तरीका बताएं। उसे अपनी बुक की कविताएं पढ़ने और मेहमानों के सामने डांस कराने से भी कुछ नहीं होगा। बच्चे को अचानक से सबके सामने लाकर न खड़ा करें, इसकी बजाय इन टिप्स को भी फॉलो करें:

How can I help my child overcome shyness? , What causes a child to be extremely shy? , Can shyness be overcome? , How do I become less shy? how to stop being shy and quiet ? how to stop being shy and make friends?,  how to stop being shy in a relationship ? how to stop being shy and quiet at school ? how to overcome shyness when talking to a girl ? what causes a person to be shy?

दोस्तों आज का ये आर्टिकल का विषय है की बच्चो के अंदर से शर्मिलापन कैसे समाप्त करें ? How can I help my child overcome shyness? कैसे दूर करें बच्चो में शर्मीलापन ? How to get over the habit of being shy in kids? क्या बच्चो की शर्मीलापन दूर किया जा सकता है ? Can shyness be overcome? शर्मीलापन कितना घातक हो सकता है ? आखिर कब तक शरमाते रहेंगे आप ? शर्मीलापन एक अभिशाप आदि विषयों को इस लेख में शामिल करने जा रहा हूं।

इसे भी जरूर पढ़ें - अच्छे माता-पिता बनने के टिप्स । How to become a best parents in Hindi.

बच्चों से कैसे बात करते हैं, बच्चे अपने आपको वैसा ही समझने लगते हैं।  आपको उसके बारे में सकारात्मक positive बातें हीं करनी चाहिए ताकि उसे काम करने में मदद हो और वह आसानी से आगे बढ़े। किसी बच्चे के व्यवहार को किसी विशिष्ट प्रकार का कहना बहुत ग़लत है। याद रखें कि वह अभी भी छोटा है और धीरे-धीरे बढ़ रहा है और उसके व्यक्तित्व का विकास अभी हो रहा है।

how-to-get-overcome-shy-in-kids-parenting-tips-the-motivational-diary-ram-maurya

हो सकता है कि आपका बच्चा आपके दोस्तों और परिचितों के साथ सहज न हो, लेकिन आपका बच्चा अपनी उम्र के लोगों के साथ बात करता हो, और खेलना चाहता हो। बच्चों का संवाद करने और लोगों के साथ रहने का अपना तरीका होता है, तो उन्हें अपने तरीके से ही यह सब करने दें। आप बस उन्हें उन जगहों पर ले जाएं जहां वह अपनी उम्र से बच्चों को मिल सकें। 

इसे भी जरूर पढ़ें - बच्चो की अच्छी परवरिश कैसे करे ? Best parenting tips in hindi ?

जब कोई बच्चा किसी नई जगह या नए लोगो के पास जाता है तो उसके अंदर संकोच या शर्मीलापन shyness का स्वभाव आना स्वाभाविक होता है। और ऐसा तब और ज्यादा हो जाता है जब बच्चा कुछ ज्यादा ही शर्मिला shy हो। इसलिए शर्मीले बच्चे की मदद के लिए उसे आगे की योजनाओं और स्थितियों के बारे में बताएं। आप कहां जा रहे हैं, वहां क्या होगा और आप किससे मिलेंगे, और आप वहां कब तक रहेंगे, यह सब अपने बच्चे को बताएं। इसी तरह जब मेहमान घर आएं या घर में किसी पार्टी का प्लान हो तो तब भी बताएं कि वहां क्या-क्या होगा। जो भी होनेवाला है उसके लिए तैयार रहने में अपने बच्चे की मदद करें।

Must Read- अधिकतर Parents अपने बच्‍चे को बना रहे हैं बुद्धु बॉक्स | Parenting Tips in Hindi

अपने बच्चे को बात करने, अधिक आत्मविश्वासी बनने, अपने विचार व्यक्त करने और लोगों के सामने बात करने से ना शर्माने के लिए लगातार उसका हौसला बढ़ाते रहें। जब भी वह किसी चीज़ के लिए हिम्मत करे तो उसकी तारीफ करें और उसके प्रयासों-उपलब्धियों के लिए उसका हौसला बढ़ाएं। ऐसी स्थितियां जब वह शर्म shy या hesitation महशुश करने लगे, उस समय उसकी पहले की उपलब्धियों के बारे में याद दिलाएं और साथ ही विश्वास भी दिलाएं की उसने पहले भी ऐसा करके दिखाया है और आगे उससे अच्छा भी कर सकता है।  

जब अपने अपने बच्चे से बात करें, तो उसकी आंखों में आंखें डालकर बात करें। उसे बताएं कि किसी से बात करते समय आई कॉन्टैक्ट बनाना महत्वपूर्ण क्यों है उसे घर में परिवारवालों के साथ इसकी प्रैक्टिस कराएं, उसे प्यार से समझाएं कि उसे क्या करना चाहिए और उसका आत्मविश्वास self confidence कैसे बढ़ सकता है। अपने बच्चे को आंखों में आंखें डालकर बात करने का महत्व समझाएं।

इसे भी जरूर पढ़ें - बच्चों की टीवी और मोबाइल की लत कैसे छुड़ाएं How keep your kids away from TV and Mobile

अगर समय रहते बच्चो के अंदर से शर्मीलापन को दूर नही जाए तो आगे चलकर ऐसे बच्चे हर एक्टिविटी में पीछे रह जाते है। कभी आगे आकर पहल नहीं करते है। समाज या भीड़ से उन्हे एलर्जी होने लगती है। किसी सेमिनार या समारोह में जाने से कतराने लगते है। कोई प्रेजेंटेशन ठीक से नहीं दे पाते है। जिन कारणों से भविष्य में उनके सफलता success के आसार कम होने लगते है। 

how-to-get-overcome-shy-in-kids-parenting-tips-the-motivational-diary-ram-maurya

शर्मीलापन shyness बच्चो के विकास में भी बहुत बाधक होता है। वो बच्चे ज्यादा विकसित होते है जो कम शर्मीले  shy होते है। इसलिए अपने बच्चो को धीरे धीरे ऊपर दिए टिप्स को अपनाकर उनका शर्मीलापन shyness कम करने का प्रयास करें और उनका भविष्य उज्जवल करने में योगदान दें।

दोस्तों आशा करता हूं ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। जैसा कि आपका टॉपिक था बच्चो के अंदर से शर्मिलापन कैसे समाप्त करें ? कैसे दूर करें बच्चो में शर्मीलापन ? क्या बच्चो की शर्मीलापन shyness दूर किया जा सकता है ? शर्मीलापन कितना घातक हो सकता है ? आखिर कब तक शरमाते रहेंगे आप ? शर्मीलापन एक अभिशाप आदि सम्बंधित विषयों को भलीभाती समझाने का प्रयास किया है। अगर कोई प्रश्न है तो कमैंट्स जरूर करें। 

Must Read- Parents की इन गलतियों की वजह से बच्चों का आत्मविश्वास होता है कम | Parenting Tips in Hindi

How can I help my child overcome shyness? , What causes a child to be extremely shy? , Can shyness be overcome? , How do I become less shy? how to stop being shy and quiet ? how to stop being shy and make friends?,  how to stop being shy in a relationship ? how to stop being shy and quiet at school ? how to overcome shyness when talking to a girl ? what causes a person to be shy?


Post a Comment

0 Comments