Ticker

6/recent/ticker-posts

लव यू जिंदगी "Love you Zindagi" | Happy Life Tips | Happiness Tips

जीवन में सबके पास गम बहुत है। जब हमने रात दिन एक करके पढ़ाई की, नौकरी हासिल की, ढेरो पैसे बना लिए । लेकिन अपनी जिंदगी खुल कर कैसे जिएं ये नही जान पाए। तो फिर कैसी लाइफ को जी रहे है।  खुलकर लाइफ को जीना चाहिए।  आखिर कितने दिन की जिंदगी अगर यूँ ही घुट घुट कर मरते हुए ज़िन्दगी जीना है तो फिर बेकार है।  दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ टिप्स शेयर करने जा रहा हु।  शायद हो सकता है ये आपको अपनी जिंदगी खुल कर जीने के लिए काफी हद तक कारगर सिद्ध होगा।  इस टॉपिक का नाम दिया है "लव यु ज़िन्दगी " Love U Zindagi.


हमारे इस आर्टिकल की विडिओ आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख और सुन सकते है।  मेरे  YouTube चैनल "जीना सीखो मोटिवेशन JEENA SIKHO MOTIVATIONपर विजिट कर हमारे अन्य वीडियो को देख सकते है।  


वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -  https://youtu.be/vixsHUGjsio




दोस्तों जियो अपनी जिंदगी खुल कर जब तक कि मौत गले न लगा ले। 

छोड़ दो सारे टेंशन, और भुला दो उन लोगो को जिन्होंने आपको कभी टेंशन दिया था। 

बस आज से अपनी जिंदगी को यूं ही बिंदास जिए जाओ। 

हमे किसी से भी जलने की जरूरत नही है क्योंकि इस दुनिया में सबके लिए बहुत मात्रा में भगवान ने दिया है। 

मांग लो माफी और कर दो सभी को माफ। कहां जाना है इस ego और घमंड को लेकर अपने साथ। 

बस अपनी जिंदगी से प्यार करो और बिंदास जिए जाओ।

happiness-in-life-love-u-zindagi-ram-maurya


जीवन में समय बहुत कम है,  इसलिए अपने सारे बिगड़े हुए रिश्तों को सवार लो। 

अगर किसी ने आपके साथ कुछ बुरा किया भी हो तो उसका हिसाब ऊपर वाले को करने दो। 

छोड़ दो जिद बदला लेने का।  

बस बिंदास अपनी जिंदगी को जिए जाओ। 


इसे भी अवश्य पढ़ें -  तुलना करना दुःख का सबसे बड़ा कारण है ! 


लोग क्या कहेंगे, ये उनके ऊपर छोड़ दो। 

दुनिया क्या सोचेगी, सोचने दो। 

जो मर्जी में बस करते जाओ । तोड़ दो सारे बंधन संकोच करने का।  

मत सोचो की कोई क्या कहेगा या क्या सोचेगा। 

बस बिंदास जिंदगी को जिए जाओ।


अपने सारे शौक पूरे कर लो, न छूटे कोई ख्वाइश। 

भूल जाओ दुनिया को और भुला दो समाज के सारे  बंधनों को। 

भूल जाओ अपने उम्र को क्योंकि मैंने 80 साल के जवान भी देखे है और 20 साल के बूढ़े भी। 

अब नजरिया आप का है की आप किस उम्र में किस उम्र का बनकर जीना चाहते हो।

 

दोस्तों से मिलो, रिश्तेदारों से मिलो, पार्टी करो, नाइट आऊट करो। 

अपने परिवार के साथ अलग अलग जगहों पर घूमने जाओ, प्रकृति का मजा लो। 

और जिंदगी को फुल मस्ती से बिंदास जिए जाओ।

happiness-in-life-love-u-zindagi-ram-maurya


हाई volume पर झूम के नाचो, अरे मैं तो कहता हूं जहां मौका मिले वहा नाचो। 

भुला दो सारे गम को। 

याद रखो कि जन्म और मृत्यु तो हमारे बस में नहीं है लेकिन इसके बीच में कैसे जीना है वह तो हमारे हाथ में है। 

तो फिर क्यों न जी लो जिंदगी बिंदास तरीके से। 


इसे भी अवश्य पढ़ें -   रिश्तों को कैसे निभाए? Why our relations are important?


दूसरो को आपसे तकलीफ न हो बस इसका ध्यान रखो। 

खुद की मर्जी से भी जीना शुरू तो करो, क्योंकि अब बहुत जी लिए दूसरे के दिए हुए सर्टिफिकेट से। 


बहुत मुस्किल से ये इंसान का शरीर मिला है। 

क्या पता हमारे इस जन्म के कर्म देखकर भगवान हमे दुबारा ऐसा मौका दे या न दे।

तो फिर क्यों जाने दे इसे बेकार। तो फिर खुल के जिओ अपनी इस जिंदगी को।

happiness-in-life-love-u-zindagi-ram-maurya


दोस्तों बस अंत में इतना ही कहना चाहूंगा कि

ऐसे जिंदगी खुल के जियो कि जब आप इस दुनिया से चले जाए तो यही लोग कहे की वाह क्या बंदा था, जिसने खुल के अपनी जिंदगी को जिया। इसलिए कहता हु इस जिंदगी से खुल कर प्यार करना सीखो । अरे जब मरना होगा तब मरना होगा, पर अभी तो खुल कर जी लो। और अपनी जिंदगी को आज ही कह दो "लव यू जिंदगी"।


दोस्तों यह लेख (Article) अगर आपको अच्छा लगा तो अपना कमैंट्स जरूर दें और शेयर करना ना भूले। अपने मनपसंद की टॉपिक के लेख के लिए कमैंट्स बॉक्स में कमैंट्स जरूर करें। यदि मेरे साइट को सब्सक्राइब नहीं किया तो  जरूर करें ताकि नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको तुरंत मिल जाए ।


What is the best definition of happiness? / What is happiness in life? / What are the 3 levels of happiness? / What is happiness in simple words? / Love you zindagi /love your life 


Post a Comment

0 Comments