Ticker

6/recent/ticker-posts

एक प्रेरक कहानी- आप जैसे है सर्वश्रेष्ठ है। Inspirational Motivational Story- You are the best.

एक प्रेरक कहानी- आप जैसे है सर्वश्रेष्ठ है। 
Inspirational Motivational Story- You are the best.

Best-Inspirational-Motivational-Story-You-are-the-best-best-story

ज्यादातर लोगो की परेशानी (problems) की वजह (reason) यह है कि वो सोचते है की शायद भगवान ने उन्हें वो गुण (quality) नहीं दिए जो और लोगो को दिए है। जैसे शक्ल, सूरत, रंग, चेहरे की बनावट, कद काठी आदि। प्रत्येक इंसान सिर्फ दूसरो (others) की सुंदरता और बनावट को देख के उससे अपनी तुलना (compare) करने लगता है की देखो उसके तो मजे लगे है या काश मै भी उस व्यक्ति या महिला की तरह होता तो कितना अच्छा होता। अपने अंदर हमेशा कमी वाली नजर से ही देखता रहता है । जिससे ना वो सिर्फ परेशान (unhappy) होता  है बल्कि पूरे जीवन में नाखुश (unhappy) भी रहने लगता है । उन्हें लगता है कि काश वो फला व्यक्ति की तरह होते तो कितना अच्छा था या वो फलां (that) औरत की तरह होती तो कितना अच्छा होता। लेकिन क्या आप जानते है कि इस संसार में  प्रत्येक मनुष्य के अंदर यही भावना होती है।  कोई भी अपने आपसे खुश नहीं रहता है। यही कारण है की आज के समय में बहुत लोग परेशान और मानसिक तनाव (depression) में भी होते है। जबकि आपको पता होना चाहिए की आप जैसे भी है सर्वश्रेष्ठ है। (you are the best)


True motivational stories, Short motivational stories with moral, Motivational Story in Hindi, Inspirational moral stories for Adults, Funny inspirational stories with morals,Inspirational Motivational Story- You are the best. nobody is perfect motivation

"जो लोग जीने का सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं, वो खुश रहते हैं !
ऐसा नहीं है की उनके जीवन में कोई परेशानी नहीं है !"

आपके सामने वाले व्यक्ति के अंदर गुण (quality) है, तो हो सकता है उससे कहीं ज्यादा गुणवान (good quality) आप हो। जिसे आप देख नहीं पा रहे हो। यहाँ एक बहुत ही रोचक कहानी (Interesting Story) का वर्णन करने जा रहा हूँ  समझने के लिए बेहतर होगा की आप जैसे भी है सर्वश्रेष्ठ है।  (you are the best)


Best-Inspirational-Motivational-Story-You-are-the-best-best-story

एक कौआ (Crow) होता है । आप सभी जानते है कौए का रंग काला (black) होता है । उस कौआ को लगा कि वह इस संसार का सबसे मनहूस प्राणी है । जिसका रंग काला होता है, जिसे कोई चाहता नहीं है , कोई अपने घरों में पालता नहीं है, जिसे सिर्फ किसी के श्राद्ध पर  लिए दिया जाता है। इसी सोच के कारण बहुत परेशान रहने लगा।  एक दिन उसने इसी परेशानी में भगवान को याद किया। कौए की फरियाद (pray) सुन स्वयं भगवान उसके सामने प्रगट हुए  और बोला क्या समस्या है तुम्हारी ?

कौए ने जवाब दिया- "प्रभु ये कैसी जिंदगी दी है आपने, रंग काला, कोई चाहता नहीं है, कोई अपने घरों में पालता नहीं, सिर्फ श्राद्ध पर याद किया जाता हूँ।"

भगवान ने पूछा क्या चाहते हो ? कौआ बोला- "हंस बना दीजिए। उसका रंग भी सफ़ेद और लोगो का कितना पसंदीदा होता है।  "भगवान बोले एक बार जाकर हंस से पूछ आओ फिर तुम्हे बनाता हूँ।

True motivational stories, Short motivational stories with moral, Motivational Story in Hindi, Inspirational moral stories for Adults, Funny inspirational stories with morals,Inspirational Motivational Story- You are the best. nobody is perfect motivation

“मूर्ख व्यक्ति अपनी खुशियों को दूर- दूर तक ढूंढता है;
जबकि बुद्धिमान व्यक्ति अपनी खुशियों को अपने क़दमों तले पाता है।”

कौआ हंस के पास गया और पूछा- "हंस भाई कैसे हो ? तुम्हारी तो बड़े मजे में जिंदगी है।"  हंस ने पूछ ये किसने बोला की मेरी मौज की जिंदगी है।  कौए ने बोला- "हंस भाई देखने से तो ऐसे ही लगता है।"  फिर हंस ने बोला- "ये भी कोई जिंदगी है , सफ़ेद रंग कोई रंग है।  लोग फोटो खींचते है तो पता ही नहीं चलता की पानी का फोटो ले रहे है या मेरी।" हंस ने आगे कहा की "तोता की जिंदगी देखो क्या जिंदगी है।  रंग भी प्राकृतिक, सब उसे घरों में भी पालते है, तरह तरह के फलों को खा सकता है।"

Best-Inspirational-Motivational-Story-You-are-the-best-best-story

कौआ भगवान के पास वापस आया और कहने लगा - "मुझे हंस नहीं बल्कि तोता बना दीजिये।"  फिर भगवान ने कहा ठीक है लेकिन पहले तोता से मिलकर आ जाओ।  कौआ तोता से मिलने गया ।  हरे पेड़ के चारो तरफ तोता को ढूंढने में तीन चक्कर लगा दिए तब जाकर तोता मिला।  कौआ बोला "तोता भाई कैसे हो तुम्हारे तो बहुत मजे है।"  तोता बोला "ये किसने बोला भाई की मेरे मजे है।"  फिर कौए ने वही बात दोहराई की तुम्हारा रंग भी प्राकृतिक, सब घरों में भी पालते है , तरह तरह के फलों को खाते रहते हो।

Best-Inspirational-Motivational-Story-You-are-the-best-best-story

तोता ने जवाब दिया- "क्या खाक हरा रंग। तुम पेड़ के तीन चक्कर काटे हो, तब जाकर मुझे ढूंढ पाए, जबकि मै वही सामने ही बैठा था। घरो में पालते क्या है वो तो कैद में करके रखते है। ये जिंदगी भी कोई जिंदगी है। जिंदगी तो मोर जीता है। उसके मजे है। क्या चमकीले रंग होते है, जब वो नाचता है तो सब लोगो का मन  मोह लेता है।"

इसे भी जरूर पढ़ें -  ख़ुशियों का रहस्य secrets of happiness

कौआ फिर भगवान के पास वापस आया और बोला- "प्रभु मुझे मोर बना दीजिये।" भगवान फिर बोले- "जाओ पहले मोर से मिलकर आओ फिर बना दूंगा।" कौआ फिर मोर के पास गया  बोला- "मोर भाई मोर भाई कैसे हो? तुम्हारे तो बहुत मजे लगे है।"

Best-Inspirational-Motivational-Story-You-are-the-best-best-story

मोर बोला - "किसने बोला की मेरे मजे लगे है ? बताओ किसने बोला ?"  कौआ बोला- "मोर भाई क्या तुम्हारे भी मजे नहीं है ? तुम्हारे तो चमकीले रंग है, जब नाचते हो तो सब लोगो का मन मोह लेते हो।" फिर मोर ने जवाब दिया - "अभी कल ही मेरे साथी को शिकारी शिकार करके ले गए। उन्होंने  मेरे साथी के पंखो को बेदर्दी से अलग किया और उसे ले जाकर बाजार में बेचते है। लोग उन्ही पंखो को खरीद कर अपने घरों में सजाते है। मैं भी छुप -छुप के जीवन जी रहा हूँ।  पता नहीं कब शिकारियों के हाथ लग जाऊ और मेरा भी काम तमाम हो जाये ।  और तुम बोल रहे हो की मेरे मजे है।  मजे तो तुम्हारे लगे है।  मजे से आसमान में घूमते रहते हो।  तुम्हे कोई मरता भी नहीं है।" 

इतना सुनकर कौआ वापस भगवान् के पास आया और बोला- "भगवान् मुझे कौआ ही बने रहने दीजिए।  मुझे और कुछ नहीं बनना है।  मैं इसी में ठीक हूँ।"

Best-Inspirational-Motivational-Story-You-are-the-best-best-story

True motivational stories, Short motivational stories with moral, Motivational Story in Hindi, Inspirational moral stories for Adults, Funny inspirational stories with morals,Inspirational Motivational Story- You are the best. nobody is perfect motivation

"नायाब हीरा बनाया है रब ने हर किसी को,
पर चमकता वही है, जो तराशने की हद से गुज़रता है।"

दोस्तों इसी तरह से हम भी जो दूसरों के बारे में सोचते है की वो कितने मजे (happy) में है या कितने खुश होंगे।  कास मैं भी वैसा होता तो ठीक होता । ये बिलकुल गलत सोच है। बल्कि आप जैसे है बहुत अच्छे है।  बस जरुरत है अपने अंदर सकारात्मक सोच (positive thoughts) पैदा करने की। जरुरत है अपने अंदर की खूबियों को पहचानने की। बस जरुरत है सकारात्मकता (Positive) के साथ खुद को खुश रखने की।  


यह बात हमेशा रखिएगा की इंसान कोई भी है, कैसा भी हो। सबके पास फायदे और नुकसान है। सबके पास यदि कुछ फायदे (advantage) है तो उनके पास नुकसान (disadvantage) भी है। इसलिए गांठ बाँधकर रख लीजिए कि आप जैसे है सर्वश्रेष्ठ है। (you are the best)

Best-Inspirational-Motivational-Story-You-are-the-best-best-story

दोस्तों आशा करता हूँ ये पोस्ट (article) आपको जरूर पसंद आएगा।  अगर कुछ कमियां है तो जरूर बताये उसे अपने पोस्ट में शामिल करके अपडेट करूँगा। और अच्छा लगे तो दोस्तों, रिश्तेदारों को भी फेसबुक , व्हाट्सप्प (Facebook and whats app) के जरिये जरूर भेजें। सब्सक्राइब (subscribe) करने पर आपको सबसे पहले हमारे अगले आर्टिकल (article) की जानकारी मिलेगी।  

"मुस्कुरा के देखो तो सारा जहां रंगीन है,
वरना भीगी पलकों से तो आईना भी धुंधला दिखाई देता है।"

इसे भी जरूर पढ़ें - सकारात्मक सोच की ताकत. Power of Positive thinking in Hindi



True motivational stories, Short motivational stories with moral, Motivational Story in Hindi, Inspirational moral stories for Adults, Funny inspirational stories with morals,Inspirational Motivational Story- You are the best. nobody is perfect motivation


Post a Comment

0 Comments