Ticker

6/recent/ticker-posts

पति-पत्नी के अच्छे रिश्तों के लिए टिप्स (Tips for good relationship between husband and wife)

पति-पत्नी के अच्छे रिश्तों के लिए टिप्स

Tips for good relationship between husband and wife, Husband wife relationship in Hindi, How can I strong my husbands wife relationship? Tips

Tips for good relationship between husband and wife, Husband wife relationship in Hindi, How can I strong my husbands wife relationship? Tips

शादी की सालगिरह  को पति पत्नी साथ में बैठे चाय की चुस्कियां ले रहे थे.. 
दुनिया की नज़रों में वो एक आदर्श युगल थे, प्रेम भी बहुत था दोनों में, लेकिन...... 
कुछ समय से ऐसा प्रतीत हो रहा था की उनके संम्बधों पर समय की धूल जम रही है,
शिकायतें धीरे धीरे बढ़ती जा रही थी....... 

बातें करते करते अचानक पत्नी ने एक प्रस्ताव रखा की मुझे तुमसे बहुत कुछ कहना होता है लेकिन......
हमारे पास समय ही नहीं होता एक दूसरे के लिए........
इसलिए मै दो डायरियाँ ले आती हु और हमारी जो भी शिकायत होगी, हम पुरे साल अपनी अपनी डायरी में लिखेंगे.....   
और अगले साल इसी दिन हम एक दूसरे की डायरी को पढ़ेंगे ताकि हमें एक दूसरे की शिकायतें पता चल सके की...... 
हममें कौन की कमियाँ है जिससे उसको आगे से ना करें...... 
पति भी सहमत हो गया की विचार तो अच्छा है , डायरियाँ आ गयी।

Tips for good relationship between husband and wife, Husband wife relationship in Hindi, How can I strong my husbands wife relationship? Tips


और देखते ही देखते एक साल यूँ ही बीत गया......

अगले साल फिर शादी की सालगिरह की संध्या पर दोनों एक साथ बैठे।  एक दूसरे की डायरियाँ ली , पहले आप पहले की फरमाइसे हुई ...... 

आखिर में , महिला प्रथम की परिपाटी के आधार पर पत्नी की लिखी डायरी पति ने पढ़नी शुरू की.....

पहला पन्ना। .... दूसरा पाना। ........ तीसरा पन्ना। ........ 

पति ने पन्ने पढ़ते हुए पलटने लगा... 

जिसमे लिखा था...... 

आज शादी की वर्ष गांठ पर मुझे ढंग का तोहफ़ा नहीं दिया , आज होटल में खाना खिलाने का वादा करके भी नहीं ले गए...... 
मेरे फेवरेट हीरो हीरोइन की पिक्चर भी नहीं दिखाई, मेरे मायके वालो से ढंग से बात नहीं किये..... 
वर्षों बाद मेरे लिए साड़ी लाये भी तो वो भी पुराने डिज़ाइन की..... 
ऐसे ही अनेक रोज़ की छोटी छोटी फरियादें और शिकायतें पत्नी ने अपनी डायरी में लिखी हुई थी..... 

डायरी पढ़कर पति की आँखों में आँसु आ गए... 

पूरा पढ़कर पति ने कहा की मुझे पता ही नहीं  था मेरी ग़लतियों का,  मैं ध्यान रखूँगा की आगे से इनकी पुनरावृत्ति ना हो......
Tips for good relationship between husband and wife, Husband wife relationship in Hindi, How can I strong my husbands wife relationship? Tips


Tips for good relationship between husband and wife, Husband wife relationship in Hindi, How can I strong my husbands wife relationship? Tips

अब थी बारी पति के डायरी की , पत्नी ने उत्सुकता से खोली पढ़ने के लिए ....

पहला पन्ना। .... कोरा। 
दूसरा पन्ना। ...... कोरा। 
तीसरा पन्ना। .... कोरा। 

अब पत्नी ने एक साथ कई पन्ने पलटे , वो भी कोरे , फिर ५०-६० पन्ने एक साथ पलटे, तो वो भी कोरे..... 

पत्नी ने कहा की मुझे पता था की तुम मेरी इतनी सी इच्छा भी पूरी नहीं कर सकोगे .... 
मैंने पूरा साल इतनी मेहनत से तुहारी सारी कमियाँ अपने डायरी में लिखी.... 
ताकि तुम उन्हें सुधार सको और तुमसे  इतना भी नहीं हुआ.....

पति मुस्कुराया और कहा मैंने सब कुछ अपनी डायरी के अंतिम पेज पर लिख दिया है .... 
पत्नी ने उत्सुकता से डायरी की अंतिम पृष्ठ को खोला , उसमे लिखा था......

Tips for good relationship between husband and wife, Husband wife relationship in Hindi, How can I strong my husbands wife relationship? Tips


मैं तुम्हारे मुँह पर तुम्हारी जितनी भी शिकायत कर लूँ लेकिन तुमने जो मेरे और मेरे परिवार के लिए त्याग किये है और..... इतने वर्षो में जो असीमित प्रेम दिया है। उसके सामने मै इस डायरी में लिख सकूँ ऐसी कोई कमी मुझे तुममे दिखाई ही नहीं दी .... 

पति ने आगे लिखा था - ऐसा नहीं की तुममे कोई कमी नहीं है लेकिन तुम्हारा प्रेम ,तुम्हारा  समर्पण , तुम्हारा त्याग उन सब कमियों से बहुत ऊपर है.... 

मेरी अनगिनत अक्षम्य भूलों के बाद भी तुमने जीवन के प्रत्येक चरण छाया बनकर मेरा साथ निभाया है।  अब अपनी ही छाया में कोई दोष कैसे दिखाई दे मुझे .....

Tips for good relationship between husband and wife, Husband wife relationship in Hindi, How can I strong my husbands wife relationship? Tips

इतना पढ़ने के बाद अब रोने की बारी पत्नी की थी.... 
उसने पति के हाँथ से अपनी डायरी लेकर दोनों डायरियाँ अग्नि में स्वाहा कर दी और .... 
साथ ही सारे गीले शिकवे भी.......
  
फिर से उनका जीवन एक नवविवाहित युगल की भांति प्रेम से महक उठा....... 

जी हाँ दोस्तों जीवन ये बात हमेशा याद रखें की .... 

जब जवानी का सूरज अस्त की ओर प्रयास शुरू कर दे तब हमें एक दूसरे की कमियां या गलतियां ढूंढने की बजाय अगर ये याद करें.....

कि हमारे साथी ने हमारे लिए कितना त्याग किया है, उसने हमें कितना प्रेम दिया है ,
कैसे पग-पग हमारा साथ दिया है, तो निश्चित ही जीवन में प्रेम फिर से पल्लवित हो जायेगा।

Tips for good relationship between husband and wife, Husband wife relationship in Hindi, How can I strong my husbands wife relationship? Tips

कमियाँ तो हर इंसान के अंदर होती है। इसीलिए तो कहा भी गया है की इंसान तो कमियों का पुतला होता है। 
हमें अपनों के अंदर उनकी कमियों के बजाय उनकी अच्छाइयों को देखना चाहिए। प्रेम बढ़ेगा और जिंदगी ख़ुशियों से भरपूर रहेगा। 

आशा करते है की आपको ये आर्टिकल ज़रूर पसंद आया होगा। आप अपने सुझाव कमैंट्स बॉक्स में ज़रूर लिखिए , हमारा मनोबल बढ़ता है। पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। 

Tips for good relationship between husband and wife, Husband wife relationship in Hindi, How can I strong my husbands wife relationship? Tips

Protected by Copyscape

Post a Comment

0 Comments