Ticker

6/recent/ticker-posts

कुछ भी असंभव नहीं है (Nothing is impossible)

 कुछ भी असंभव नहीं है

Nothing is impossible

(Success Tips,Everything is possible, You can do anything,Motivational quotes in hindi)

इस दुनियां में इंसान के लिए असंभव नाम की कोई चीज नहीं है । इंसान अगर किसी चीज की चाहत रखता है तो वह उसे पा सकता है । बशर्ते उसकी चाहत के साथ उसमें उसकी मेहनत शामिल हो जाये । किसी ने बिल्कुल ठिक कहा है- "जहां चाह वहां राह होती है।" जो इंसान किसी चीज को ठान लेता है फिर उसके लिए इस धरती पर कुछ भी असंभव नहीं होता है (Nothing is Impossible). 

"जितना कठिन संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी। "


Nothing is impossible (Success Tips,Everything is possible, You can do anything,Motivational quotes in hindi)

इंसान के अंदर उर्जा का असीम श्रोत है लेकिन सभी उसे पहचान ही नहीं पाते है । जो लोग अपनी इस उर्जा को पहचान लेते है वही इतिहास रच देते है और उनको देखकर बाकी लोग कहते है कि वह किस्मत वाला है । जबकि ऐसा नहीं होता है । आप देखेगे जितने भी लोग शक्तिशाली हुए है उनको सबसे पहले अपने अंदर की शक्ति का एहसास हुआ है । स्वामी विवेकानंद , महात्मा गांधी , मदर टरेसा , नेल्सन मंडेला,नरेंद्र मोदी इनके जैसे हज़ारो लोग सिर्फ इसलिए सफल और शक्तिशाली बने क्योंकि यह लोग अपने अंदर की शक्ति को पहचान गये थे। इन सभी लोगो को पता चल गया था कि अगर यह अपने अंदर की उर्जा को एकत्रित करके आगे बढेगे तो दुनिया की हर ताकत इनके सामने छोटी पड़ जायेगी । जिस काम को भी करना चाहेंगे उसे आप कर सकते है। आप जितना सोचते हैं, उससे अधिक पा सकते हैं, लेकिन उसके लिए धैर्य, संकल्प और आत्मविश्वास जरूरी है। 

कुछ महान व्यक्तियों के द्वारा किये गए असंभव कार्यो को संभव करके दिखाया के बारे में बताना चाहूंगा जिससे आप आसानी से समझ लेंगे की वास्तव में कुछ भी असंभव नहीं है (Nothing is Impossible).


Nothing is impossible, Success Tips, Everything is possible, You can do anything,Motivational quotes in hindi


"अगर इंसान में कुछ करने की इच्छा हो तो संसार में कुछ भी असंभव नहीं। "

ब्रिटेन के महान ओलम्पिक कोच हैरी एंड्रिउस ने सन 1903 में कहा था कि -"एक मिल की दौड़ का यह रिकॉर्ड 4 मिनट से ज्यादा का है इसे भविष्य में तोड़ना मानव के लिए असंभव है। "


Nothing is impossible (Success Tips,Everything is possible, You can do anything,Motivational quotes in hindi)


लेकिन आप जानते है की सन 1954 में रॉजर बैनिस्टन ने इस एक मिल की दौड़ को 3 मिनट 59.4 सेकंड में पूरा करके विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम किया। इतने वर्षों में कइयों धावक ने प्रयास किया लेकिन सबके दिमाग में हैरी एंड्रिउस की असंभव वाली बात कही न कही खटकती रहती थी जिसके कारण असफल होते गए। लेकिन रॉजर बैनिस्टन ने पूरी दुनिया के सामने यह साबित कर दिया की ब्रिटेन के महान ओलम्पिक कोच का कथन असत्य साबित हुआ और इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। और यही नहीं पुनः 10 साल बाद एक स्कूल के लड़के ने इसी दुरी को 3 मिनट 59 सेकंड में पूरा करके विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। क्योंकि जब यह स्कूल जाने वाला लड़का ट्रैक पर दौड़ा तो उसके मष्तिस्क में ब्रिटेन के कोच हैरी एंड्रिउस का कथन नहीं था। उसके दिमाग में सिर्फ इतना याद था की जब एक आदमी कर सकता है तो मै क्यों नहीं कर सकता। क्योंकि If one can do, I can do. Nothing is Impossible.

Nothing is impossible, Success Tips, Everything is possible, You can do anything,Motivational quotes in hindi

क्रिकेट को ही ले लीजिए पूरी दुनिया में कुल 2963 मैच खेले जा चुके थे जब पहली बार सचिन तेंदुलकर ने डबल शतक (Double century) लगाया था। सचिन तेंदुलकर ने वर्ष 2010 में एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पहला डबल शतक यानी की 200 रन बनाया था। 


Nothing is impossible (Success Tips,Everything is possible, You can do anything,Motivational quotes in hindi)

उस समय यही सोचा जाता था की कोई एक खिलाड़ी कभी भी डबल शतक (Double century) बना ही नहीं सकता। यह असंभव था लेकिन उस असंभव को संभव करके सचिन ने करके दिखा दिया। यही नहीं सिर्फ 250 मैच के बाद ही वीरेंद्र सहवाग ने डबल शतक बना दिया। उसके बाद रोहित शर्मा ने तो दो बार डबल शतक लगा दिया। क्रिस गेल ने डबल शतक लगा दिया। क्योंकि जब पहली बार सचिन तेंदुलकर ने डबल शतक पूरा कर दिया तो उसके बाद के खिलाड़ी जब मैदान में जाते तो उनको यही लगता था की जब एक कर सकता है तो मैं भी कर सकता हुं। क्योंकि If one can do, I can do. Nothing is Impossible.

Nothing is impossible, Success Tips, Everything is possible, You can do anything,Motivational quotes in Hindi

"प्रत्येक कार्य शुरू शुरू में असंभव नज़र आता है। "

दोस्तों जब तक किसी काम को नहीं किया जाता तब तक वह हमें असंभव ही लगता है, लेकिन जब किसी एक के द्वारा उसी असंभव काम को कर दिया जाता है तो दूसरे लोगो के लिए भी संभव लगने लगता है। 

सन 1955 में एक वैज्ञानिक डॉ० ली दी फारेस्ट ने कहा था की-"इंसान कभी भी चन्द्रमा पर नहीं पहुँच पायेगा, पृथ्वी , विज्ञान की अधिकतम सीमा है। " 


Nothing is impossible (Success Tips,Everything is possible, You can do anything,Motivational quotes in hindi)

लेकिन सन 1969 में एक व्यक्ति जिसका नाम था नील आर्मस्ट्रांग ने इस कथन को गलत साबित कर दिया और पहली बार चन्द्रमा पर कदम रख कर यह साबित कर दिया की इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। उसके बाद तो अब चन्द्रमा पर जाना एकदम आसान हो गया है। आजकल तो प्राइवेट सेक्टर के स्पेस जेट को पैसा दीजिये और चन्द्रमा की सैर कीजिये। इतना आसान इसलिए हुआ क्योंकि If one can do, I can do. Nothing is Impossible.

Nothing is impossible, Success Tips, Everything is possible, You can do anything,Motivational quotes in hindi

एक बहुत बड़े वैज्ञानिक लार्ड केल्विन जिनका एक कथन सामने आया था की-"सिर्फ पक्षी ही उड़ान भर सकते है, हवा से भारी मशीन का उड़ान भरना असंभव है। "

Nothing is impossible (Success Tips,Everything is possible, You can do anything,Motivational quotes in hindi)


लेकिन जानते है दोस्तों राइट ब्रदर्स ने उस असंभव काम को 16 वर्ष की लगातार मेहनत के जरिये सिर्फ साइकिल के पार्ट्स से हवा में उड़ने वाली मशीन बना के दिखा दिया की कोई भी काम इस दुनिया में असंभव नहीं है। उसके बाद तो आप देख ही रहे है की कितने बड़े-बड़े हवाई जहाज़ बनाये जा रहे है और कितना ढेर सारा सामान लेकर एक जगह से दूसरे जगह पर ले जाया जा रहा है। यह सिर्फ संभव हुआ क्योंकि If one can do, I can do. Nothing is Impossible.

Nothing is impossible, Success Tips, Everything is possible, You can do anything,Motivational quotes in hindi

"अगर दुनिया में कुछ पाना है तो तरीके बदलो इरादा नहीं। "

वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन की सफलता की कहानी ऐसी ही आत्मशक्ति की बड़ी मिसाल है। जब पहली बार उनकी माँ उन्हें स्कूल में एडमिशन के लिए लेकर जाती है तो स्कूल के टीचर ने ये कहकर वापस कर दिया की "आपका बच्चा मंद बुद्धि का है यह इस स्कूल में पढ़ने लायक नहीं है।" उनकी माँ ने बच्चे को वापस ले आयी और बोला कल से तुम स्कूल नहीं जाओगे क्योंकि टीचर ये सोचते है वो तुम्हें पढ़ाने लायक नहीं है। बच्चा ये सुनकर खुश हो गया और अपने से पढ़ाई में मगन हो गया।


Nothing is impossible (Success Tips,Everything is possible, You can do anything,Motivational quotes in hindi)

वो मंद बुद्धि कहा जाने वाला बच्चा अब वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन बन चूका था। कुछ समय बाद उनकी माँ का देहांत हो गया जिसके बाद मकान शिफ्ट कर रहे थे, तो उन्हें अपने माँ की अलमारी में टीचर की चिठ्ठी मिली जिसमे लिखा था की "आपका बच्चा पढ़ने लायक नहीं है, वह मंद बुद्धि का है, इसे आज के बाद स्कूल में मत भेजना। खुद ही इसकी परवरिश करो." लेकिन माँ ने उल्टा पढ़ा और ठान लिया की नहीं ऐसा नहीं हो सकता, मेरा बेटा सब कुछ कर सकता है और वही हुआ। चिठ्ठी पढ़ने के बाद अल्बर्ट आइंस्टाइन बहुत रोये थे। इस महान वैज्ञानिक ने हमारे लिए एक नहीं, अनेक नए प्रयोग और आविष्कार किए  विज्ञान की अनसुलझी गुत्थियों को सुलझाया है।

Nothing is impossible, Success Tips, Everything is possible, You can do anything,Motivational quotes in hindi

आप कल्पना मात्र कीजिये की एक संगीतकार होने के लिए सुनना जरुरी है की नहीं। बिना सुने कोई कैसे कोई संगीतकार बन सकता है। बीथोवेन जो की जन्म से ही बहरे थे दुनिया के महानतम संगीतकार में से एक है । ये सिर्फ संगीतकार ही नहीं बल्कि एक बहुत अच्छे पेंटर भी थे।  इन्होंने सबूत दिया की कोई काम असंभव नहीं है। अगर इंसान ठान ले तो कोई भी काम को बड़ी आसानी से असंभव को संभव में बदल सकता है। 


Nothing is impossible (Success Tips,Everything is possible, You can do anything,Motivational quotes in hindi)

इसी तरह का एक उदाहरण रविंद्रर जैन की है, जो की बचपन से ही अंधे थे लेकिन इन्होंने बिना कुछ देखे ही ऐसी-ऐसी कल्पनाये की है, जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते थे। आप इस महान सक्स को आप भी बखूबी जानते है। 


Nothing is impossible (Success Tips,Everything is possible, You can do anything,Motivational quotes in hindi)

जी हाँ। ये वही सक्स है जिन्होंने एक ऐसी बहुत लोकप्रिय टीवी धारावाहिक को संगीत दिया है, जिसके शुरू होने पर लोग सब काम छोड़ कर देखने लग जाते थे। जिसे देखने के लिए सप्ताह भर का इंतज़ार बड़ी बेसब्री से करते थे। वो टीवी सीरियल है रामायण। जी हाँ दोस्तों रामायण टीवी सीरियल के संगीतकार रविंदर जैन ही है जो जन्म से अंधे थे। इन्होंने असंभव कार्य को भी संभव करके दिखा दिया। 

"अगर आपको बेस्ट होना चाहते हो तो तुम्हें वो चीज़ करनी होगी जिसे और लोग नहीं करना चाहते है। "

दुनिया में ऐसी ढेर सारी अनगिनत महान व्यक्तियों के उदाहरण है, जिन्होंने असंभव कार्यो को संभव करके दिखाया। ऐसे कीर्तिमान लोग जब किसी असंभव कार्य को शुरू करते थे तो उन्होंने किसी को सबूत बोल कर नहीं बल्कि उस कार्य को पूरा करके दिखाया। बस मन में आपके जीत की ललक और उत्तेजना होनी चाहिए।  काम को लगन और विश्वास के साथ करने का जुनून होना चाहिए। काम को शुरू किया तो उसे पूरा करने का ज़ज़्बा होना चाहिए। काम को आत्मविश्वास और ईमानदारी के साथ करने की इच्छा होनी चाहिए। फिर देखिये भला क्यों नहीं होगा असंभव कार्य भी संभव। 

दोस्तों इन सभी चीजों के लिए सबसे पहले आपको अंदर से मजबूत होना पड़ेगा यह समझना पड़ेगा कि बाहरी दुनियाँ में जो भी चीज़े दिख रही है, वह मानव निर्मित है जिस मानव ने इसका निर्माण किया है उनके जीवन में असंभव नाम की चीज़ ही नहीं थी, तो फिर आपके लिए कैसे असंभव है? आप एक बार नही हजार बार असफल हो सकते है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि चीजें या वह काम असंभव है। जब तक आप अपने लिए कोई परिधि नहीं खीचते है, तब कुछ भी असंभव नहीं है  

याद रखिये इसी लिए तो कहा गया है कि-

"इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं है , 
हम वो सब कर सकते है जो सोच सकते है । 
और वो सब सोच सकते है , 
जो आज तक हमने सोचा नहीं है।  "


Nothing is impossible, Success Tips, Everything is possible, You can do anything,Motivational quotes in hindi


Post a Comment

4 Comments

  1. इस दुनियां में इंसान के लिए असंभव नाम की कोई चीज नहीं है..

    असंभव कुछ भी नहीं है ये बात कहना बहुत आसान है लेकिन करना बहुत मुश्किल.........ये हम नहीं कह रहें है बल्कि ये वो लोग कहते हैं.

    जो मान लेते हैं हार, लेकिन ये उन लोगों के लिए नहीं है...जो ठान लेते हैं जीत... https://www.yourhindiquotes.com/

    ReplyDelete
  2. Haar man lena nhi h sahi
    Jo bhagega jaan laga kar
    Jeetega vahi
    Aman

    ReplyDelete


  3. Mat reh tu logo se piche
    Agar aaj reh gaya toh duniya nachayegi tujhe apne niche.
    Joh log the bhage
    Duniya ko jhukna pada unke aghe

    Yeh tere marji achi
    Na mehnat karne wale bech rahe fal, sabji aur machi
    Meh toh bass baat kehta hu saachi

    ReplyDelete
  4. Kuch bhi sambhav hai. khud me jaan hai to

    ReplyDelete

Comment here.